अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कालर से हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बना मन्नान बशीर वानी वीरवार को साथी समेत उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया। आपरेशन में दो जवान घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया है। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ शुरू होते ही हिंसा भड़क उठी। स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए। मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप करने के साथ ही रेल सेवा भी स्थगित कर दी गई।
हंदवाड़ा के शाटगुंड इलाके में मन्नान वानी के दो साथियों के साथ मौजूद होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की थी। राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी ने घेराबंदी सख्त करते हुए आतंकियों को समर्पण का मौका दिया। कई बार लाउड स्पीकर से आतंकियों को समर्पण के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने समर्पण करने के बजाय फायरिंग कर घेराबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया। बाद में इनकी शिनाख्त कुपवाड़ा के तकीपोरा के मन्नान बशीर वानी और तुलवारी लंगेट के आशिक हुसैन जरगर के तौर पर की गई।
{"_id":"5bbec039867a55284f4757dd","slug":"jammu-and-kashmir-encounter-started-between-militants-and-security-forces-in-kupwara","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"J&K: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का स्कॉलर आतंकी मन्नान वानी ढेर, महबूबा ने जताया दुख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का स्कॉलर आतंकी मन्नान वानी ढेर, महबूबा ने जताया दुख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Thu, 11 Oct 2018 07:21 PM IST
विज्ञापन

mannan wani

Trending Videos

Stone pelting
मुठभेड़ शुरू होते ही पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी। आस-पास के इलाकों से भी लोग मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने सुरक्षा बलों पर भारी पथराव किया। स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बाद भी स्थिति नहीं संभली तो पैलेट गन चलाए गए। हिंसक प्रदर्शन के बाद उपजे तनाव को देखते हुए कुपवाड़ा जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया। साथ ही हंदवाड़ा में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। मन्नान के मारे जाने के बाद उसके शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। देर शाम पैतृक गांव में जनाजे में काफी संख्या में लोग पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

indian army
सेना की वांटेड लिस्ट में था वानी
मन्नान वानी सेना की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल था। उसने इस साल के शुरुआत में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी कोर्स छोड़कर हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ थाम लिया था। हिज्बुल ने उसे कुपवाड़ा का कमांडर बनाया था। कई मौकों पर वह सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था। संगठन में शामिल होने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी। इसी साल जनवरी महीने में हिजबुल में शामिल होने के बाद विश्वविद्यालय ने मन्नान को निष्कासित कर दिया था।
मन्नान वानी सेना की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल था। उसने इस साल के शुरुआत में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी कोर्स छोड़कर हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ थाम लिया था। हिज्बुल ने उसे कुपवाड़ा का कमांडर बनाया था। कई मौकों पर वह सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था। संगठन में शामिल होने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी। इसी साल जनवरी महीने में हिजबुल में शामिल होने के बाद विश्वविद्यालय ने मन्नान को निष्कासित कर दिया था।

mannan vani
हिंसा रोकने के लिए सूचना छिपाए रखी गई थी
हिंसा भड़कने से रोकने के लिए काफी देर तक मन्नान के मारे जाने की सूचना पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं की थी। जब सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए तब जाकर यह खुलासा किया गया कि मुठभेड़ में मन्नान मारा गया है। हालांकि, सुबह मुठभेड़ शुरू होने के साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि मन्नान घेर लिया गया है।
हिंसा भड़कने से रोकने के लिए काफी देर तक मन्नान के मारे जाने की सूचना पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं की थी। जब सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए तब जाकर यह खुलासा किया गया कि मुठभेड़ में मन्नान मारा गया है। हालांकि, सुबह मुठभेड़ शुरू होने के साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि मन्नान घेर लिया गया है।
विज्ञापन

mannan wani
- फोटो : file photo
आतंकी संगठन में युवाओं की भर्ती कर रहा था
उत्तरी कश्मीर में मन्नान वानी आतंकी संगठन में युवाओं की भर्ती में अहम भूमिका निभा रहा था। मानसबल के जवाहर नवोदय विद्यालय तथा सैनिक स्कूल से शिक्षा लेने वाला मन्नान उत्तरी कश्मीर के युवाओं को बहला फुसलाकर हिजबुल में शामिल करा रहा था। पिछले दो साल से कई आतंकियों के मारे जाने के बाद वह नए युवाओं को संगठन में शामिल कर रहा था।
उत्तरी कश्मीर में मन्नान वानी आतंकी संगठन में युवाओं की भर्ती में अहम भूमिका निभा रहा था। मानसबल के जवाहर नवोदय विद्यालय तथा सैनिक स्कूल से शिक्षा लेने वाला मन्नान उत्तरी कश्मीर के युवाओं को बहला फुसलाकर हिजबुल में शामिल करा रहा था। पिछले दो साल से कई आतंकियों के मारे जाने के बाद वह नए युवाओं को संगठन में शामिल कर रहा था।