{"_id":"675e988bbda464bb7803d222","slug":"jammu-kashmir-congress-continuously-tried-to-weaken-the-constitution-tarun-chugh-targeted-congress-2024-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: 'कांग्रेस ने संविधान को कमजोर करने की लगातार कोशिश की', तरुण चुघ ने कांग्रेस पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: 'कांग्रेस ने संविधान को कमजोर करने की लगातार कोशिश की', तरुण चुघ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 15 Dec 2024 02:21 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और उनके द्वारा संविधान की रक्षा में किए गए कदमों की सराहना की।

बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ
- फोटो : @tarunchughbjp
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की सराहना की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई ऐतिहासिक भूलों की भी आलोचना की, उन्होंने कहा कि इसने संविधान की पवित्रता और भावना को कमजोर किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार संविधान को कमजोर करने की कोशिशों में लगी रही।चुघ ने कहा कि अतीत में कांग्रेस द्वारा किए गए नुकसान पर प्रधानमंत्री का कड़ा रुख प्रशंसनीय है। खासकर 1975 में आपातकाल लागू करने के दौरान, जब संवैधानिक प्रावधानों को निलंबित कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तरुण चुघ ने कहा, जबकि हम अपने संविधान के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस द्वारा इस पर बार-बार किए गए हमलों ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा पर अमिट निशान छोड़े हैं। आपातकाल लगाने से लेकर संविधान की पवित्रता को खत्म करने के लगातार प्रयासों तक, कांग्रेस का इतिहास हमारे संस्थापक दस्तावेज में निहित लोकतांत्रिक आदर्शों की अवहेलना की कहानी है।
चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है जो भारत की ताकत है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करना संविधान के एकीकृत भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने में एक ऐतिहासिक कदम था।