सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Government will provide houses landless under PMAY, LG said – villages will developed

जम्मू-कश्मीर: भूमिहीनों को पीएमएवाई के तहत घर प्रदान करेगी सरकार, एलजी बोले- गांवों का करवाया जाएगा विकास

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: विमल शर्मा Updated Thu, 08 Jun 2023 01:46 AM IST
विज्ञापन
सार

उपराज्यपाल ने कहा कि गांवों का विकास जल्द देश के विकास की मुख्य प्रेरक शक्ति बनेगा। ग्रामीण और शहरी खाई को पाटना संकल्प है।स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं।

Jammu Kashmir: Government will provide houses landless under PMAY, LG said – villages will developed
अखनूर में कार्यक्रम के दौरान एलजी मनोज सिन्हा - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। पहले सरकार द्वारा भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए कोई प्रावधान नहीं था। हमने प्रतिगामी भूमि कानूनों को हटा दिया है। सरकार पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत भूमिहीनों को जमीन और एक घर देगी।

Trending Videos


जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। उपराज्यपाल बुधवार को अखनूर की गड़खाल सीमा ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उपराज्यपाल ने कहा कि गांवों का विकास जल्द देश के विकास की मुख्य प्रेरक शक्ति बनेगा। ग्रामीण और शहरी खाई को पाटना संकल्प है।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। गड़खाल की सीमावर्ती ग्राम पंचायत निवासियों की सक्रिय भागीदारी से विकास का सुनहरा अध्याय लिख रही है। अधिकारियों ने पीआरआई सदस्यों के परामर्श से गड़खाल के लिए 12.19 करोड़ की 32 परियोजनाओं की योजना तैयार की है।

पंचायत के हर घर को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने पीआरआई सदस्यों और लोगों को स्वच्छ व नशा मुक्त बनाने के लिए एक जन आंदोलन शुरू करने के लिए प्रेरित किया। पिछले तीन वर्षों में प्रभावी पहलों में पर्यटन, उद्योग, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। 

19000 आवास जम्मू जिले के लिए 

पीएमएवाई-जी के तहत अतिरिक्त 199550 घर आवंटित किए हैं, इनमें से 19000 से अधिक घर जम्मू जिले के लिए हैं। यह सभी के लिए आवास के उद्देश्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। एलजी ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी विशेष रूप से सीमावर्ती लोगों को सुविधाओं, रोजगार और आजीविका की तलाश में शहरों में नहीं जाना पड़े। 

जलापूर्ति योजना गड़खाल के लिए आधारशिला रखी

उपराज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए क्षमता बढ़ाने और महिला उद्यमियों को समग्र विकास का सूत्रधार बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसके साथ जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजना गड़खाल और अन्य कार्यों के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई।

इस मौके पर स्वीकृति पत्र सौंपने के साथ लाभार्थियों को व्हीलचेयर और चिकित्सा सहायता दी गई। उन्होंने युवाओं से बातचीत की औ्र नवोदित उद्यमियों और पंचायत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। बार्डर आउटपोस्ट, चिनाब रिवरफ्रंट और सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित मांगों पर उपराज्यपाल ने कहा कि इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed