{"_id":"64732f769d1742ba1c0bf6e5","slug":"jammu-university-convocation-will-be-held-on-june-22-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu University: 22 जून को आयोजित होगा जम्मू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, समितियां कीं गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu University: 22 जून को आयोजित होगा जम्मू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, समितियां कीं गठित
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Sun, 28 May 2023 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
22 जून को जम्मू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के लिए विश्वविद्यालय में समितियां गठित कर दी गई हैं। डिग्री और मेडलों की सूची भी तैयार कर दी गई है।

Jammu University
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
जम्मू विश्वविद्यालय में 22 जून को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के लिए विश्वविद्यालय में समितियां गठित कर दी गई हैं। डिग्री और मेडलों की सूची भी तैयार कर दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
2016 से लेकर 2019 तक के छात्रों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की जाएंगी। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति को न्यौता भेजा गया है। अकादमिक मामलों के डीन प्रो. नरेश पाधा ने कहा कि कार्यक्रम में कौन शामिल होगा। इससे संबंधित अभी उनके पास लिखित में कोई जानकारी नहीं आई। लेकिन डिग्री और मेडलों की सूची बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, अब 23 जून को होगी
पीजी में दाखिले के लिए ली जाने वाली सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की वजह से जम्मू विश्वविद्यालय ने स्नातक छठे सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव की ओर से संंबंधित अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में बताया गया है कि 6, 8,10 और 12 को परीक्षा आयोजित की जानी थी। लेकिन विश्वविद्यालय की परीक्षा के साथ सीयूईटी प्रवेश परीक्षा भी आ रही थी।
छात्रों को एक दिन में दो परीक्षाओं में बैठने संभव नहीं था। उसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा टाल दी गई है। अब 6 जून से होने वाली परीक्षा 23 जून को, 8 जून की परीक्षा 26 को, 10 जून की 30 को और 12 जून की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जानी है। जानकारी के अनुसार वहीं स्नातक में दाखिले के लिए सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा अब 29 को आयोजित की जाएगी। प्रदेश के दोनों संभागों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एनटीए की ओर से ऑनलाइन मोड से परीक्षा ली जानी है।