{"_id":"683940510915cbfb39055208","slug":"second-day-of-home-minister-amit-shah-s-visit-to-jammu-and-kashmir-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"गृहमंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरा: पुंछ पीड़ितों से मिले अमित शाह, मृतकों के परिवारों को दी सरकारी नौकरी की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गृहमंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरा: पुंछ पीड़ितों से मिले अमित शाह, मृतकों के परिवारों को दी सरकारी नौकरी की सौगात
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 30 May 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुंछ पहुंचे और पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सरकार की संवेदनशीलता और समर्थन का आश्वासन दिया।

पुंछ गोलाबारी पीड़ितो को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए गृहमंत्री अमित शाह
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गृह मंत्री अमित शाह ने पुंछ नगर स्थित डाक बंगला में पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विकास रुकेगा नहीं थमेगा नहीं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार ने नॉर्म्स के हिसाब से सहायता कर दी है और भारत सरकार भी व्यापारिक संस्थानों में हुई क्षति के लिए एक पैकेज लेकर आएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने जम्मू कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षा बलों की सराहना की और कहा कि वे हर चीज का जवाब देने के लिए सक्षम हैं। अमित शाह ने कहा कि तीन दिन की आफत में प्रशासन जनता के साथ खड़ा हुआ था और एक प्रशासनिक अधिकारी को भी अपना बलिदान देना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले कल गृहमंत्री ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, आतंकवाद के सफाए, घुसपैठ पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए राजभवन जम्मू में उच्च स्तरीय बैठक की थी। गृहमंत्री ने कहा है कि सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है। भारत अपने लोगों की सुरक्षा और संप्रभुता को बचाने के लिए दुश्मन को घर में घुसकर मारने में विश्वास रखता है।
गृहमंत्री बृहस्पतिवार को शाम साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू पहुंचे। रात करीब साढ़े आठ बजे गृहमंत्री की अध्यक्षता में राजभवन जम्मू उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक शुरू हुई। इसमें अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, आतंकरोधी अभियान, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय रिहायशी इलाकों पर हमले के जवाब में जम्मू फ्रंटियर की बीएसएफ ने 118 से अधिक पाकिस्तानी पोस्ट तबाह कर दीं। इस कार्रवाई में दुश्मन की निगरानी प्रणाली को भी निशाना बना कर ध्वस्त कर दिया गया, जिसे दोबारा स्थापित करने में पाकिस्तान को 4-5 साल लग सकते हैं।
अमित शाह ने बताया कि यह ऑपरेशन बीएसएफ की लगातार सतर्कता और पुख्ता खुफिया जानकारी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान हर समय सजग, समर्पित और तत्पर रहते हैं, और किसी भी आक्रमण से पहले वे देशवासियों की रक्षा के लिए अपने सीने पर वार झेलते हैं।
शाह ने यह भी कहा कि बीएसएफ को सेना जितना ही सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने तीन दिनों में 118 से ज्यादा दुश्मन पोस्ट नष्ट कर दुश्मन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
भयमुक्त हो अमरनाथ यात्रा
बैठक में अमरनाथ यात्रा भयमुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए तैयार किए गए प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई। यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों की तैनाती, सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय, खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान और मजबूत सुरक्षा ग्रिड बनाने को कहा गया। गृहमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को अमरनाथ यात्रा को भयमुक्त और सुरक्षित बनाने का निर्देश दिया। सीमापार से घुसपैठ की हर कोशिश को विफल करने को कहा। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू संभाग के सीमावर्ती व शहरी इलाकों को निशाना बनाया था।