{"_id":"68ede6548b56a7fe530a1103","slug":"truck-turns-into-a-ball-of-fire-driver-and-helper-escape-to-save-their-lives-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Akhnoor: केबिन में बन रहा था खाना, आग का गोला बना ट्रक, चालक और हेल्पर ने भागकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Akhnoor: केबिन में बन रहा था खाना, आग का गोला बना ट्रक, चालक और हेल्पर ने भागकर बचाई जान
अमर उजाला नेटवर्क, अखनूर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 14 Oct 2025 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार
अखनूर में रविवार देर रात एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसमें चालक और हेल्पर ने भागकर अपनी जान बचाई। ट्रक के केबिन में खाना बनाते समय लगी आग से वाहन का एक हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

अखनूर स्टील पुल के पास आग का गोला बना ट्रक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रविवार देर रात करीब 12 बजे अखनूर स्टील ब्रिज के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में पशु चारा (फीड) भरा हुआ था जो पटियाला (पंजाब) से अखनूर की ओर आ रहा था। हादसे के बाद चालक और हेल्पर ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार संतोष कुमार निवासी रामपुर जिला कठुआ और साहिल कुमार पुत्र राज कुमार निवासी रामकोट बतौर हेल्पर ट्रक के केबिन में खाना बना रहे थे उसी समय अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक के केबिन का एक हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।