{"_id":"68ebd9920d281ad6110dd2f6","slug":"babulal-marandi-says-ghatshila-by-election-is-an-election-to-save-jharkhand-from-brokers-and-middlemen-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatshila by-election: बाबूलाल मरांडी बोले- घाटशिला उपचुनाव झारखंड को दलालों और बिचौलियों से बचाने का चुनाव है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatshila by-election: बाबूलाल मरांडी बोले- घाटशिला उपचुनाव झारखंड को दलालों और बिचौलियों से बचाने का चुनाव है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/घाटशिला
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 12 Oct 2025 10:08 PM IST
सार
Jharkhand News: घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे झारखंड को दलालों, बिचौलियों और भ्रष्टाचार से बचाने का चुनाव बताया। उन्होंने हेमंत सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने और राज्य की जनसांख्यिकी बदलने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
‘यह चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है’
मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि घाटशिला उपचुनाव सिर्फ एक विधानसभा सीट का चुनाव नहीं है, बल्कि यह झारखंड को दलालों, बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों से बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार कहने को ‘अबुआ सरकार’ है, लेकिन आज आदिवासी और मूलवासी सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
‘राज्य में माफियाओं का बोलबाला, भ्रष्टाचार चरम पर’
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में बिचौलिए, माफिया और दलालों का बोलबाला है। विकास के काम ठप पड़े हैं और आम जनता को घर बनाने के लिए बालू तक नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तो जनता के लिए बालू को फ्री किया गया था। लेकिन 2013 में जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने बालू घाटों को बाहरी राज्यों के दलालों को सौंप दिया। मरांडी ने कहा कि आज गरीब जब नदी से बालू उठाता है, तो पुलिस उस पर कार्रवाई करती है, जबकि बड़े माफिया खुलेआम बालू की लूट में लगे हैं।
‘घाटशिला उपचुनाव देगा राज्य को नई दिशा’
मरांडी ने कहा कि घाटशिला की जनता आगामी उपचुनाव में ऐसा संदेश देगी जो झारखंड को दलालों और बिचौलियों से मुक्त करने का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है और अब राज्य की जनसांख्यिकी (Demography) भी बदल रही है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची में आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा का महाजुटान, कुड़मी समुदाय की एटी मांग का किया विरोध
‘बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही सरकार’
मरांडी ने जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 1951 में आदिवासियों की आबादी 36% थी, जो अब 26% पर सिमट गई है। इसी तरह, सनातनी हिंदू आबादी 88% से घटकर 81% रह गई है, जबकि मुस्लिम आबादी 8.9% से बढ़कर 14.3% तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह सामान्य वृद्धि नहीं, बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हो रही जनसांख्यिकीय बदलाव का परिणाम है, जिसे मौजूदा सरकार संरक्षण दे रही है।
‘राज्य की माटी, रोटी और बेटी की रक्षा को भाजपा संकल्पित’
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा झारखंड की माटी, रोटी और बेटी की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राज्य की अस्मिता और सुरक्षा का सवाल है। मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जीत का संकल्प पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चाकुलिया जैसे गांव, जहां कभी मुस्लिम आबादी नहीं थी, अब वहां भी लोग आधार कार्ड बनवा रहे हैं। यह सब एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: शीतल ओहदार बोले- कुड़मी समाज की ‘एटी’ मांग संवैधानिक और न्यायोचित, विरोध अनुचित