{"_id":"a2cd6b0c8cb2306d6ad804c9f68ed127","slug":"gumla-rape-hindi-news-vk","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलात्कार के आरोपी को पंचायत ने जुर्माना लगाकर छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलात्कार के आरोपी को पंचायत ने जुर्माना लगाकर छोड़ा
टीम डिजिटल/अमर उजाला, दिल्ली
Updated Sat, 09 Aug 2014 01:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चार साल की बच्ची के साथ रेप हुआ लेकिन पंचायत ने मात्र जुर्माना लगाकर आरोपी को छोड़ दिया। मामला झारखंड के गुमला का है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
Trending Videos
खबर के मुताबिक गुरदरी थाना क्षेत्र के अकरी गांव में एक बच्ची के साथ उससे चचेरे चाचा ने बलात्कार किया। ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और आरोपी की पिटाई कर उस पर जुर्माना लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभात खबर के मुताबिक पुलिस ने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी से इंकार किया है। अखबार में छपी खबर के मुताबिक आरोपी चाचा बच्ची को स्नान कराने के लिए ले गया था।
घटना के बाद शुक्रवार पंचायत बुलाई गई जिसमें पीड़ित परिवार से पंचायत में ही मामला सुलझाने को कहा गया और थाने ना जाने की हिदायत दी। पंचायत में आरोपी की पिटाई की गयी और उस पर जुर्माना लगा कर छोड़ दिया गया।
अखबार के मुताबिक गुरदरी थाने में फिलहाल तक कोई मामला नहीं आया है। बिशुनपुर थाना प्रभारी मनीलाल राणा ने बताया कि," किसी ने घटना की सूचना तक नहीं दी है। मामला अगर थाने में आता हे, तो पुलिस दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।"