सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   IED and ammunition recovered in huge quantity during Anti Naxal operation

Jharkhand: थलिया और झंडी मुंडी पहाड़ पर चलाया नक्सल विरोधी अभियान, भारी मात्रा में IED और गोला बारूद बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 18 Oct 2022 09:50 PM IST
विज्ञापन
सार

सर्च अभियान के दौरान कोबरा बटालियन की टीम को झंडी मुंडी नामक पहाड़ पर प्लास्टिक के तिरपाल से बनाया गया कैंप नजर आया। ये कैंप नक्सलियों के द्वारा बनाए गया था। इसके बाद इसकी गहनता से जांच की गई तो भारी मात्रा छिपाए गए हथियार व विस्फोटक बरामद हुए।

IED and ammunition recovered in huge quantity during Anti Naxal operation
Huge recovery of IEDs and detonators during naxal operations - फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों ने हाल ही में झारखंड के बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से पूरी तरह से मुक्त कराया था। अब खबर है कि कोबरा बटालियन ने बूढ़ा पहाड़ से सटे थालिया व झंडी मुंडी पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया है। इस दौरान उन्होंने यहां से भारी मात्रा आईईडी, तीन हैंड ग्रेनेड, हथियार व गोला बारूद सहित काफी अन्य सामग्रियां बरामद की हैं। 

loader


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान कोबरा बटालियन की टीम को झंडी मुंडी नामक पहाड़ पर प्लास्टिक के तिरपाल से बनाया गया कैंप नजर आया। ये कैंप नक्सलियों के द्वारा बनाए गया था। इसके बाद इसकी गहनता से जांच की गई तो भारी मात्रा छिपाए गए हथियार व विस्फोटक को बरामद किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कैंप से बरामद किए गए सामान में 22 आईईडी, सात वीएचएफ सेट, दो वीएचएफ यूजर मैनुअल, 12 बैटरी, तीन एचई 36 ग्रेनेट, 160 मीटर केबल तार, 9 आईईडी सीरीज सिस्टम, 26 डेटोनेटर, चार किलो केमिकल सहित भोजन बनाने और दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है। 

इससे पहले बीते शनिवार को कोबरा बटालियन ने चार आईईडी समेत अन्य सामग्री को बरामद किया था। बूढ़ा पहाड़ के झाउल डेरा में कोबरा बटालियन का अस्थाई कैंप होने से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। 

इस ताजा सर्च अभियान में हेड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, गिरधारी, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, जवान लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, विजय हदिया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed