{"_id":"62904517b21da1186961edf4","slug":"jharkahnd-crime-news-dav-principal-called-female-nursing-staff-to-check-bp-start-molesting","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkahnd News: प्रिंसिपल की गंदी हरकत, महिला नर्सिंग स्टाफ को बीपी चेक करने के बहाने बुलाकर की छेड़छाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkahnd News: प्रिंसिपल की गंदी हरकत, महिला नर्सिंग स्टाफ को बीपी चेक करने के बहाने बुलाकर की छेड़छाड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 27 May 2022 08:58 AM IST
सार
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, मामला रांची के कडरू का है। यहां के डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिन्हा पर आरोप है कि वह महिला नर्सिंग स्टाफ का दो सालों से शोषण कर रहे थे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के रांची में एक महिला नर्सिंग स्टाफ ने डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी प्रधानाचार्य पिछले दो साल से उसको परेशान कर रहा था। अपने कमरे में बुलाकर किस करने के लिए कहता था। परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने इसका एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।
Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, मामला रांची के कडरू का है। यहां के डीएवी कपिलदेव स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिन्हा पर आरोप है कि वह महिला नर्सिंग स्टाफ का दो सालों से शोषण कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी प्रधानाचार्य हर रोज उसे अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने के बहाने चैंबर में बुलाता था। इसी दौरान वह गंदी हरकतें करता था और गलत तरीके से शरीर को टच करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने बनाया वीडियो
पीड़ित महिला ने बताया कि परेशान होकर उसने आरोपी का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में आरोपी किस मांगता हुआ दिख रहा है। महिला ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य वाट्सएप पर उसे अश्लील वीडियो भेजता था और वीडियो कॉल करने का दबाव बनाता था। आरोप है कि एक दिन प्रधानाचार्य जबरन उसके कमरे में चला आया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। उधर, पुलिस ने बताया आरोपी बिहार के जुमई का रहने वाला है, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।