{"_id":"60b603108ebc3e35006db519","slug":"jharkhand-a-man-was-crushed-to-death-by-wild-elephants-in-simdega","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक जारी, एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक जारी, एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला
पीटीआई, सिमडेगा
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Tue, 01 Jun 2021 03:21 PM IST
सार
झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर क्षेत्र में जंगली हाथियों ने 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : पेक्सेल्स
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के सिमडेगा जिले के कई प्रखंडों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जंगली हाथियों ने मुख्य रूप से ठेठईटांगर, जलडेगा, बानो, कोलेबिरा थाना के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा रखी है। एक और जहां फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं दूसरी ओर लोग भी उनकी चपेट में आ जाते हैं। ठेठईटांगर क्षेत्र में जंगली हाथियों ने सोमवार को 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि मोदी मांझी लकड़ी लाने के लिए सुबह जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान जंगली हाथियों के समूह ने उन पर हमला कर दिया। गांव वाले मंगलवार सुबह जब खोजबीन में निकले तो जंगल मे मांझी का कुचला हुआ शव मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सिमडेगा भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने पुष्टि की कि जंगली हाथियों ने ही उक्त वृद्ध को कुचलकर मारा है।