Jharkhand Accident: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी टेंपो पलटी, दो की मौत; कई घायल
Jharkhand: पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम तक मृतकों की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी थी। पुलिस ने कहा कि पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी।

विस्तार
झारखंड के गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजधनवार से हथियागढ़ जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो हथियागढ़ घाटी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु सुबह राजधनवार से पूजा-अर्चना के लिए टेंपो से हथियागढ़ जा रहे थे। जैसे ही वाहन घाटी के पास पहुंचा, तेज मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और टेंपो पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि सवार श्रद्धालु चीख-पुकार करने लगे। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को गिरिडीह जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पढ़ें: महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे सीएम सोरेन, पटना के गांधी मैदान में देंगे संबोधन
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम तक मृतकों की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी थी। पुलिस ने कहा कि पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे की मुख्य वजह जर्जर सड़क है। उनका कहना है कि गिरिडीह-राजधनवार मार्ग की हालत काफी खराब है, जिस कारण आए दिन इस इलाके में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क का अविलंब निर्माण कराया जाए।