सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Cabinet CM Hemant Soren Jamshedpur Industrial Township Bokaro 500-bed hospital

झारखंड: बेटियों की पढ़ाई पर हेमंत सरकार का जोर, ₹688 करोड़ लागत वाले अस्पताल की सौगात; कैबिनेट में बड़े फैसले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 15 Dec 2023 10:09 PM IST
सार

झारखंड सरकार ने एक ही दिन में 23 बड़े फैसलों को मंजूरी दी है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 688 करोड़ की लागत से अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। किशोरियों की शिक्षा पर भी बड़ा फैसला हुआ है।

विज्ञापन
Jharkhand Cabinet CM Hemant Soren Jamshedpur Industrial Township Bokaro 500-bed hospital
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल) - फोटो : फेसबुक/ हेमंत सोरेन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने जमशेदपुर में औद्योगिक टाउनशिप के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कैबिनेट की बैठक में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। शुक्रवार को हुए बड़े फैसलों में पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर औद्योगिक टाउनशिप का निर्णय सबसे चर्चित रहा। बोकारो जिले में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज भी बनाया जाएगा।
Trending Videos


किशोरियों की शिक्षा पर जोर
युवाओं के साथ-साथ आधी आबादी के लिए भी हेमंत सोरेन सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। अब एक ही परिवार की सभी लड़कियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। सरकार के अनुसार, पहले इस योजना के तहत केवल दो बेटियों को ही योजना का लाभ मिलता था। इसका मकसद किशोरियों की शिक्षा को सुविधाजनक बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


औद्योगिक टाउनशिप 15,725 एकड़ जमीन पर बनेगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा, इस्पात नगरी जमशेदपुर में औद्योगिक टाउनशिप पूर्वी सिंहभूम जिले में 15,725 एकड़ जमीन पर बनेगी। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के तहत इसका निर्माण कराया जाएगा।

688 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल
वंदना डाडेल ने बताया कि औद्योगिक टाउनशिप के लिए जमशेदपुर औद्योगिक नगर समिति बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। इसमें छह सदस्य राज्य सरकार से होंगे। 10 सदस्य टाटा स्टील से, जबकि 10 स्थानीय प्रतिनिधि होंगे। कैबिनेट के फैसले के अनुसार, बोकारो में 500 बेड वाला अस्पताल 688 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनेगा।

एक ही दिन में 23 बड़े फैसले
सीएम हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने शुक्रवार को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में संशोधन समेत कुल 23 प्रस्तावों को मंजूरी दी। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि शाइन नेशनल यूनिवर्सिटी बिल को भी मंजूरी दी गई है। प्रज्ञान नेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना के प्रस्ताव संबंधी बिल को कैबिनेट में रद्द कर दिया गया। बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी पार्टी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अलावा सरकार में कांग्रेस-राजद समेत और भी सदस्य शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed