सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Cabinet gives nod to bill aimed at protection of medical professionals news in hindi

Jharkhand: सोरेन कैबिनेट का फैसला, डॉक्टरों पर हमले की घटनाओं को रोकने संबंधी विधेयक को मंजूरी

पीटीआई, रांची Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Thu, 16 Mar 2023 12:38 AM IST
सार

झारखंड मेडिकल सर्विस एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य शाखा ने अधिनियम में संशोधन के साथ कार्यस्थल पर और अधिक सुरक्षा इंताजाम की मांग की थी।

विज्ञापन
Jharkhand Cabinet gives nod to bill aimed at protection of medical professionals news in hindi
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड मंत्रिमंडल ने राज्य में मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा के उद्देश्य से एक विधेयक को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। 
Trending Videos

कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में एक अधिकारी ने कहा, कैबिनेट ने हिंसा और संपत्ति के नुकसान की रोकथाम 2023 से संबंधित विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डॉक्टरों के संगठनों ने सरकार के साथ बैठक के बाद राज्य में इस महीने अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली। डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में अधिकारियों से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य समन्वयक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा, हम कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हैं जो राज्य में मेडिकल प्रोफेशनल्स के हितों की रक्षा के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा। उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द ही विधानसभा में विधेयक पारित करेगी। 

झारखंड मेडिकल सर्विस एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य शाखा ने अधिनियम में संशोधन के साथ कार्यस्थल पर और अधिक सुरक्षा इंताजाम की मांग की थी। चिकित्सकों पर बार-बार हमले के विरोध में राज्य के डॉक्टरों ने एक मार्च को स्वास्थ्य सेवाओं का एक दिवसीय बहिष्कार किया था। इसके अलावा पांच मार्च को कैंडल मार्च भी निकाला था। 

ईडब्ल्यूएस आरक्षण के प्रस्ताव को दी कैबिनेट ने मंजूरी
झारखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जिला स्तर की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण के अलावा सिंचाई योजनाओं के तहत एक लाख कुओं के निर्माण समेत कई प्रस्तावों को बुधवार को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 40 फैसले लिए गए। एक आधिकारिक ने कहा कि बिरसा सिंचाई कुआं संवर्धन मिशन के कार्यान्वयन के लिए स्वीकृति दी गई थी, जिसके तहत एक लाख कुओं का निर्माण किया जाएगा। कैबिनेट ने चाईबासा और दुमका में 195 करोड़ रुपये की लागत से दो आवासीय विद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed