सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: Delhi-Howrah rail route stalled, Maoists blew up tracks near Giridih, diverted many trains

झारखंड: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग ठप, गिरिडीह के पास नक्सलियों ने उड़ाईं पटरियां, जानिए किन ट्रेनों पर पड़ा असर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गिरिडीह Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Thu, 27 Jan 2022 07:33 AM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक बुधवार-गुरुवार रात 12.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। एहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। 

Jharkhand: Delhi-Howrah rail route stalled, Maoists blew up tracks near Giridih, diverted many trains
रेलवे गश्ती दल को सलाम: नक्सलियों के इरादे विफल, पटरी पर छोड़ गए पत्र - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नक्सलियों ने झारखंड में गिरिडीह के पास बीती रात बम धमाका कर दिल्ली-हावड़ा मार्ग की रेल पटरियों को उड़ा दिया। इससे इस मार्ग पर चलने राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है। कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया है। 

loader
Trending Videos


पटरियों को बम से उड़ाने के बाद नक्सलियों ने वहां एक पत्र भी छोड़ा है। इसमें लिखा है कि '21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध को सफल बनावें।' पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार रेलवे के गश्ती दल के गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि बुधवार-गुरुवार रात्रि 12.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच धमाका हुआ। सूचना मिलने पर एहतियात बरतते हुए हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया रेल खंड की लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन ट्रेनों पर पड़ा असर

यह ट्रेन आज निरस्त:
 13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी गुरुवार को निरस्त

इन ट्रेनों को रोका गया
13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस चौधरीबांध में रात 12.35 बजे से 
18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.37 बजे से 
18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में 12.55 बजे से

इन गाड़ियों का मार्ग बदला गया

  • गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी. 
  • 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस, प्रधानखंटा- गया-डीडीयू के बदले झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।
  • 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा से चलेगी। 
  • 12322 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, डीडीयू-गया -प्रधानखंटा के बदले गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।
  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-प्रधानखंटा की बजाए डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जाएगा। 
  • 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना के रास्ते चलेगी।
  • 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा-राजाबेरा के बजाए कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से चलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed