{"_id":"68cd3c0f90b61a6c7a0f776d","slug":"jharkhand-driver-burnt-alive-in-a-head-on-collision-between-two-trucks-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चालक जला जिंदा, पुलिस ने केबिन से शव निकाला बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चालक जला जिंदा, पुलिस ने केबिन से शव निकाला बाहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हजारीबाग
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 19 Sep 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। ट्रेलर चालक जलकर मर गया, जबकि दूसरे वाहन का चालक किसी तरह बच निकला।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के हजारीबाग जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गया। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। यह हादसा गुरुवार रात एनएच-2 पर कोनरहरा खुर्द गांव के पास, बरकट्ठा थाना क्षेत्र में हुआ। एक ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई।

पढ़ें: रांची में डिफेंस एक्सपो का आगाज: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन; युवाओं में बढ़ेगा देशभक्ति का जज्बा
विज्ञापन
विज्ञापन
बरही के एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। ट्रेलर चालक जलकर मर गया, जबकि दूसरे वाहन का चालक किसी तरह बच निकला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक को केबिन से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।