Jharkhand: फर्जी ACB अधिकारी बनकर मेडिकल स्टोर से करते थे उगाही, चार ठग गिरफ्तार; फर्जी मुहर बरामद
Jharkhand: पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से मेडिकल दुकानदारों और अन्य व्यवसायियों को इसी तरीके से ठगते आ रहे थे। इस खुलासे से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश कर रही है।

विस्तार
हजारीबाग जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार ठग खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का अधिकारी बताकर मेडिकल दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे। सफेद रंग की स्कॉर्पियो (नं० JH02AJ-7476) पर "एंटी करप्शन" का बोर्ड लगाकर और गले में नकली आईडी कार्ड डालकर वे गांव पहुंचे थे। फॉर्मल ड्रेस और पुलिस के लाल जूते पहनकर दुकानदारों से लाइसेंस जांचने के नाम पर 10-10 हजार रुपये की उगाही कर ली।

घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डांटो खुर्द गांव की है। वसूली के दौरान ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी शिवम गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो समेत चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
पढ़ें; शेखपुरा में दो महीने की गर्भवती महिला के बंध्याकरण का मामला; ऐसे खुली लापरवाही की पोल; हड़कंप
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नदुवीर राम, महेश कुमार पासवान, आयोध्या नारायण पासवान और धनेश्वर राम के रूप में हुई है, जो हजारीबाग, बोकारो और चतरा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चार नकली एसीबी आईडी कार्ड, फर्जी मुहर, पुलिस के चार जोड़े जूते, स्कॉर्पियो वाहन और 2500 रुपये नकद बरामद किए।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से मेडिकल दुकानदारों और अन्य व्यवसायियों को इसी तरीके से ठगते आ रहे थे। इस खुलासे से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो सका।