{"_id":"5d81f8938ebc3e0167561054","slug":"jharkhand-martyr-daughter-misdeed-for-two-years-now-accused-asi-absconding","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: शहीद की बेटी के साथ दो साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी एएसआई फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: शहीद की बेटी के साथ दो साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी एएसआई फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बोकारो
Published by: Trainee Trainee
Updated Wed, 18 Sep 2019 03:00 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
झारखंड के बोकारो में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में एएसआई को निलंबित कर दिया गया है और साथ ही उस पर दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई है। आरोपी एएसआई फिलहाल फरार चल रहा है।
Trending Videos
SP Bokaro, P Murugan: FIR has been registered against an ASI rank police officer for raping a minor girl. He was suspended with immediate effect; He is currently absconding. #Jharkhand pic.twitter.com/uvC64VQnqY
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 18, 2019विज्ञापन
बोकारो पुलिस के एएसआई राजू सिंह के खिलाफ शहीद की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप है। जब मामला खुला तो पता चला कि आरोपी एएसआई पिछले दो साल से शहीद की बेटी से दुष्कर्म कर रहा है। जिसके बाद पीड़िता की मां ने चास स्थित महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शिकायत की खबर मिलते ही आरोपी एएसआई राजू सिंह फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम राजू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। वह मौके पर पहुंचा तो लेकिन पूछताछ के दौरान ही फरार हो गया। चास महिला थाना ने पीड़िता को अदालत में पेश किया जहां थाना 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया। वहीं, सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई।
इस मामले को लेकर बोकारो के एसपी पी. मुरुगन ने आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित करते हुए जांच के लिए एक टीम का गठन करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी की दबिश के लिए छापेमारी की जा रही है।