सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Minister Irfan Ansari challenged Babulal Marandi regarding Bangladeshi infiltration

बांग्लादेशी घुसपैठ: मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को दी चुनौती, बोले- ...राजनीति से दे दूंगा इस्तीफा

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 19 Mar 2025 05:41 PM IST
सार

Jharkhand News: बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को चुनौती दे दी। इरफान अंसारी ने कहा, राज्य से एक भी बांग्लादेशी घुसपैठ मिल गया तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।

विज्ञापन
Jharkhand Minister Irfan Ansari challenged Babulal Marandi regarding Bangladeshi infiltration
मंत्री इरफान अंसारी, बाबूलाल मरांडी और पूर्व मंत्री, रणधीर सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड की राजनीति में एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर बयानबाजी तेज हो चुकी है। लोकसभा में लगातार भाजपा से गोड्डा सांसद संथाल परगना में हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को उठा रहे हैं।

Trending Videos


वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा बांग्लादेशी मुद्दे पर झारखंड सरकार को घेरा जा रहा है। अब पलटवार करते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा, अगर राज्य से एक भी बांग्लादेशी घुसपैठ मिल गया तो राजनीति से दे दूंगा इस्तीफा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: राज्यपाल संतोष गंगवार ने गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

झारखंड में बजट सत्र जारी है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष ने राज्य में NRC लागू कराने की बात कर दी। साथ ही साथ उन्होंने आरोप लगाया कि संथाल परगना में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफिक चेंज हो रहा है, जिससे आदिवासी समाज शोषण का शिकार हो रहे हैं। इस पर जमकर हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें: बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी लागू होगी नई उत्पाद नीति, समझिए शराब बिक्री पर कैसे पड़ेगा प्रभाव

बाबूलाल मरांडी के समर्थन में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने राज्य के  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर व्यंग्य करते हुए उन्हें ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान कह दिया। यहां तक कि झारखंड में एनआरसी लागू कर उन्हें झारखंड से बाहर करने की बात कह दी है। ज्ञात हो पिछले दिनों इरफान अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के गिरिडीह दौरे पर तंज कसते हुए कहा था, वह छत्तीसगढ़ से आए हैं और उनकी राजनीति समाप्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: पीएम सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री संजय यादव ने युवाओं की दी सलाह

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने किया पलटवार
बाबूलाल मरांडी और रणधीर सिंह के बयान के बाद सदन का माहौल गरमा गया है। मौके पर पलटवार करते हुए झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, विपक्ष कमजोर हो चुका है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन अगर आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की जाएगी तो यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास के लिए कार्य कर रही है।बाबूलाल मरांडी को चेतवानी देते हुए इरफान अंसारी ने कहा, अगर राज्य  में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठ मिल गया तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed