{"_id":"62a2cd0534e4e30a0c6cd255","slug":"jharkhand-naxalite-commander-matlu-turi-killed-in-encounter-used-to-do-illegal-recovery-in-jharkhand-bihar","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: नक्सली कमांडर मतलू तुरी मुठभेड़ में ढेर, बिहार और झारखंड में करता था अवैध वसूली ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: नक्सली कमांडर मतलू तुरी मुठभेड़ में ढेर, बिहार और झारखंड में करता था अवैध वसूली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 10 Jun 2022 10:18 AM IST
सार
मतलू तुरी को चिराग के मारे जाने के बाद नक्सली कमांडर बनाया गया था। उसे बिहार व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध वसूली का जिम्मा सौंपा गया था।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
बिहार व झारखंड में लंबे समय से वांछित भाकपा माओवादी के नक्सली कमांडर मतलू तुरी को झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
मतलू तुरी को चिराग के मारे जाने के बाद नक्सली कमांडर बनाया गया था। उसे बिहार व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध वसूली का जिम्मा सौंपा गया था। उसकी लंबे समय से तलाश थी, इसी बीच वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तुरी भाकपा माओवादी का उत्तर बिहार, पूर्वोत्तर, झारखंड का एरिया कमांडर था। उसका इन इलाकों में खौफ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तुरी झारखंड के देवरी, भेलवाघाटी और बिहार के चकाई, सोनो व खैरा थाना क्षेत्रों में लोगों से अवैध वसूली करता था। उसके खिलाफ भेलवाघाटी थाने में एक केस दर्ज था। तुरी के पास से एक इंसास राइफल, जिंदा कारतूस सहित अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान ओर से करीब 100 राउंड से ज्यादा गोली चली। तुरी के कुछ साथियों के घायल होकर भाग निकलने की भी खबर है। दरअसल, पुलिस को एक अन्य नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के जंगल में छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान बुधवार रात जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।