{"_id":"6880a257be40b474d3089f08","slug":"jharkhand-news-cbi-arrested-sub-postmaster-taking-bribe-of-20-thousand-was-taking-bribe-as-first-installment-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: CBI ने उपडाकपाल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पहली किश्त के रूप में ले रहा था घूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: CBI ने उपडाकपाल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पहली किश्त के रूप में ले रहा था घूस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चाईबासा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 23 Jul 2025 02:20 PM IST
सार
Jharkhand News: CBI ने बताया कि 21 जुलाई को उन्होंने इस उपडाकपाल के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने आवेदक से 1,18,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
विज्ञापन
सीबीआई
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से रिश्वतखोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मनोहरपुर उपडाकघर के उपडाकपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई, जिसकी पुष्टि बुधवार को एजेंसी ने की है।
Trending Videos
रिश्वत की पहली किश्त लेते पकड़ा गया उपडाकपाल
CBI ने जानकारी दी कि 21 जुलाई को उन्होंने इस उपडाकपाल के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने आवेदक से 1,18,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह रकम आवेदक को आरडी (Recurring Deposit) कमीशन और एसएएस (Small Savings Scheme) कमीशन के रूप में मिलने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा थी- 20 प्रतिशत आरडी कमीशन और 75 प्रतिशत एसएएस कमीशन के एवज में। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए CBI ने जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये लेते हुए उपडाकपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे तरलोक सिंह चौहान, राज्यपाल संतोष कुमार ने दिलाई शपथ
CBI ने की त्वरित कार्रवाई, जांच जारी
CBI के अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया था। जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से तय की गई रकम ली, अधिकारियों ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। एजेंसी के मुताबिक, इस मामले की जांच फिलहाल जारी है और अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है।