{"_id":"681a1f3c0166720e900e61c7","slug":"jharkhand-news-hemant-government-took-back-decision-to-remove-rims-director-dr-rajkumar-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: रिम्स निदेशक को हटाने का फैसला हेमंत सरकार ने लिया वापस, पूरा मामला क्या है जान लीजिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: रिम्स निदेशक को हटाने का फैसला हेमंत सरकार ने लिया वापस, पूरा मामला क्या है जान लीजिए
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 06 May 2025 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार
RIMS Director Dr. Rajkumar: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल 'राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' यानी रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार को बड़ी राहत मिली है। उनको निदेशक के पद से हटाने के बाबत 17 अप्रैल को जारी आदेश को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है।

रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी द्वारा रिम्स निदेशक डॉक्टर राजकुमार को पद मुक्त कराने के फैसले पर नया मोड आ चुका है। मंगलवार को हेमंत सरकार ने रिम्स निदेशक के तौर पर डॉक्टर राजकुमार को हटाए जाने के आदेश को वापस लेगी।राज्य सरकार के इस आग्रह को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने याचिका निष्पादित कर दी।
विज्ञापन
Trending Videos
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स निदेशक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के बीच चल रही विवाद पर बड़ा फैसला सामने आया है। दरअसल, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के निर्देशानुसार रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार को पद मुक्त कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट का रुख किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: रांची में आयोजित रैली में शामिल हुए मल्लिकार्जुन खरगे, CM सोरेन और MLA कल्पना से मिले
जहां हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश को खारिज करते हुए डॉक्टर राजकुमार को रिम्स निदेशक के तौर पर रहने की अनुमति दी। अब आज खबर सामने आई कि हेमंत सरकार ने हाईकोर्ट में रिम्स निदेशक डॉक्टर राजकुमार को पद से हटाने से संबंधित आदेश वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके बाद न्यायालय ने निदेशक की ओर से दायर याचिका को निष्पादित कर दिया।
यह भी पढ़ें: 'BJP सरकार देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा', रांची में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे
क्या है मामला?
स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी द्वारा रिम्स निदेशक डॉक्टर राजकुमार को पद मुक्त कराए जाने पर रिम्स निदेशक ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की। ज्ञात हो याचिका पर 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निदेशक को पद से हटाने के आदेश को स्थगित कर दिया। साथ ही सरकार को अपना पक्ष पेश करने का निर्देश दिया।
न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए सात मई की तिथि निर्धारित की थी। न्यायाधीश दीपक रौशन की पीठ में डॉक्टर राजकुमार की याचिका की सुनवाई हुई। इसमें सरकार की ओर से यह कहा गया कि वह डॉक्टर राजकुमार को रिम्स निदेशक के पद से हटाने के आदेश को वापस ले लेगी। इसके बाद सरकार ने डॉक्टर राजकुमार की याचिका को निष्पादित कर दिया।