{"_id":"68eb80261bdf2cae990d6a9d","slug":"jharkhand-news-pawan-khera-says-no-differences-in-mahagathbandhan-over-seat-sharing-in-bihar-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: पत्रकारों से बातचीत में बोले पवन खेड़ा- सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: पत्रकारों से बातचीत में बोले पवन खेड़ा- सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 12 Oct 2025 03:47 PM IST
सार
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने रांची हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कोई मतभेद नहीं है।
विज्ञापन
रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रांची में सेंट जेवियर्स कॉलेज में आयोजित 'संविधान में आदिवासी अधिकार बनाम जमीनी हकीकत' विषय पर चर्चा में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई अड़चन नहीं है और सभी सहयोगी दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
Trending Videos
खेड़ा ने कहा कि हर पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है। भाजपा यह उम्मीद कर रही थी कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। बिहार में महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा। उनका यह बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें पार्टी ने कहा था कि अगर 14 अक्टूबर तक बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर फैसला नहीं होता है, तो वह अपना स्वतंत्र निर्णय लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jharkhand: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत, झारखंड से बाहर जाने पर रोक
झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा था कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सहयोगी के रूप में कम से कम 12 सीटों पर दावेदारी करना चाहती है। बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए अभियान ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ को लेकर खेड़ा ने कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने का अभियान है। अगर आपके वोट पर आपका अधिकार नहीं रहेगा, तो लोकतंत्र भी नहीं रहेगा।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।