{"_id":"6328d193c7586a61a4640c55","slug":"jharkhand-one-held-for-crushing-woman-to-death-under-tractor","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से कुचलने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से कुचलने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: निर्मल कांत
Updated Tue, 20 Sep 2022 02:51 AM IST
सार
हजारीबाग में महिला को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने के आरोप में एक 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अन्य आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।
विज्ञापन
Arrest demo
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के हजारीबाग में एक गर्भवती महिला को ट्रैक्टर के पहियों से कथित तौर पर कुचलने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Trending Videos
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शख्स को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया। 15 सितंबर बरियाथ गांव में हुई घटना के बाद से अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज रतन छोटे ने कहा कि हमने 16 सितंबर को इचक थाना क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में आईपीएसी की धारा 302/24 के तहत हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र के पुनाई गांव के 26 वर्षीय रोशन सिंह उर्फ रोशन कुमार देव को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि रोशन फाइनेंस कंपनी के साथ थर्ड पार्टी वेंडर के रूप में जुड़ा हुआ था। रोशन एक टीम लीज का कर्मचारी है, जो कि महिंद्रा फाइनेंस की फर्म है। एसपी ने बताया कि प्राथमिकी में अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मामले की जांच के लिए एसपी ने पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
इचक थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि रोशन उन चार लोगों में शामिल है, जिसका नाम मोनिका देवी की मौत के बाद प्राथमिकी में दर्ज किया गया था। मृतका के परिवार के सदस्य नारायण प्रसाद मेहता ने बताया कि रिकवरी एजेंट और महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उस समय गुस्सा हो गए थे जब उनके पिता मिथिलेश मेहता ने उनकी पहचान के लिए सबूत मांगा था।