सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: Parliamentary Affairs Minister Radhakrishna said the monsoon session will be in the name of farmers

Jharkhand: किसानों के नाम रहेगा सत्र, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण बोले; चार अगस्त को पेश होगा अनुपूरक बजट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 31 Jul 2025 02:53 PM IST
सार

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि हाल ही में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी दलों से अपील की कि मानसून सत्र में किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि यह सत्र किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता देने और उनके समाधान के लिए ठोस पहल करने का अवसर बने।

विज्ञापन
Jharkhand: Parliamentary Affairs Minister Radhakrishna said the monsoon session will be in the name of farmers
संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 4 अगस्त को राज्य सरकार की ओर से सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सत्र पूरी तरह से किसानों को समर्पित रहेगा।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि इस वर्ष झारखंड में मानसून मेहरबान रहा है। अच्छी बारिश के चलते खेतों में तेजी से काम हो रहा है, जिससे किसानों को राहत मिली है। हालांकि, कई जिलों में अधिक वर्षा के कारण फसलें प्रभावित हुई हैं, किसानों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई ग्रामीण इलाकों में पुल-पुलिया और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि हाल ही में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी दलों से अपील की कि मानसून सत्र में किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि यह सत्र किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता देने और उनके समाधान के लिए ठोस पहल करने का अवसर बने।


पढ़ें: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, सुचारू संचालन पर दिया गया जोर

विपक्ष को सलाह देते हुए किशोर ने कहा कि सत्र का समय सीमित है, ऐसे में विपक्ष को इसका सदुपयोग करना चाहिए। छोटा सत्र होने की बात दोहराने के बजाय किसानों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर रचनात्मक बहस में हिस्सा लेना चाहिए।

उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार चाहती है कि मानसून सत्र के प्रत्येक दिन का उपयोग जनता के हित में हो। न केवल किसानों की समस्याएं, बल्कि जनसरोकार से जुड़े अन्य अहम विषयों पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह मानसून सत्र बेहद सार्थक और फलदायी साबित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed