{"_id":"68b42fe07dc80b4f1c0c1cf2","slug":"jharkhand-ramgarh-engineering-college-ragging-case-big-action-fir-lodged-against-6-students-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand Ragging Case: रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग केस में कार्रवाई, छह छात्रों पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand Ragging Case: रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग केस में कार्रवाई, छह छात्रों पर मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 31 Aug 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Action On Ragging Case: इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के मामले को लेकर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने झारखंड के रामगढ़ जिले में हुई रैगिंग पर छह छात्रों पर एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत नेशनल एंटी रैगिंग सेल (NARC) में की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Action On Ragging Case : रैगिंग मामले पर छह आरोपी छात्रों पर केस दर्ज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शैक्षणिक संस्थानों पर रैगिंग जैसी गतिविधियां सख्त मना है। इसको लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं। फिर भी रैगिंग के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा केस झारखंड के रामगढ़ जिले में रैगिंग और एक जूनियर छात्र की पिटाई के मामले में छह छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना शनिवार को रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, मुरुबांदा गांव में घटी। पुलिस के मुताबिक, बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र ने जब नेशनल एंटी रैगिंग सेल (NARC) में शिकायत की, तो दूसरे वर्ष के कुछ छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल पीड़ित छात्र का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है।
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि राज्रप्पा थाना क्षेत्र में पीड़ित छात्र की शिकायत पर REC के सीनियर छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच शुरू हो गई है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।” उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को कैंपस में रैगिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
कंप्यूटर साइंस का प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है पीड़ि छात्र
कॉलेज के उपप्राचार्य नजमुल इस्लाम ने बताया कि पीड़ित छात्र बोकारो जिले के फुसरो प्रखंड का रहने वाला है और कंप्यूटर साइंस का प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कुछ दूसरे वर्ष के छात्रों ने उस पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: अफीम की खेती छोड़ेंगे खूंटी के किसान, 25 गांवों के प्रधानों ने की बैठक; वैकल्पिक खेती की मांग
एंटी रैगिंग सेल की बैठक
उन्होंने बताया कि घटना के बाद कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल की बैठक बुलाई गई, जिसमें कैंपस में रैगिंग रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। कॉलेज प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट: सात लोगों की मौत की खबर, पांच घायल; सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

Trending Videos
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि राज्रप्पा थाना क्षेत्र में पीड़ित छात्र की शिकायत पर REC के सीनियर छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच शुरू हो गई है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।” उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को कैंपस में रैगिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंप्यूटर साइंस का प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है पीड़ि छात्र
कॉलेज के उपप्राचार्य नजमुल इस्लाम ने बताया कि पीड़ित छात्र बोकारो जिले के फुसरो प्रखंड का रहने वाला है और कंप्यूटर साइंस का प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कुछ दूसरे वर्ष के छात्रों ने उस पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: अफीम की खेती छोड़ेंगे खूंटी के किसान, 25 गांवों के प्रधानों ने की बैठक; वैकल्पिक खेती की मांग
एंटी रैगिंग सेल की बैठक
उन्होंने बताया कि घटना के बाद कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल की बैठक बुलाई गई, जिसमें कैंपस में रैगिंग रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। कॉलेज प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट: सात लोगों की मौत की खबर, पांच घायल; सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान