{"_id":"66d15ee78b5663953c0e261d","slug":"jmm-mla-ramdas-soren-takes-oath-as-minister-replaces-champai-soren-in-jharkhand-cabinet-2024-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ramdas Soren: झारखंड में झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ ली; चंपई की जगह ली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ramdas Soren: झारखंड में झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ ली; चंपई की जगह ली
पीटीआई, रांची
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 30 Aug 2024 11:25 AM IST
विज्ञापन
Jharkhand Cabinet
- फोटो : PTI
विज्ञापन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। घाटशिला के विधायक ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जगह ली है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में रामदास सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेता और कई सरकारी अधिकारी मौजूद थे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपई सोरेन ने बुधवार को मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रामदास सोरेन को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। चंपई आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। चंपई ने दावा किया था कि राज्य सरकार की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों की वजह से उन्हों पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।
ऐसे पड़ी फूट
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन (48) को जनवरी में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दो फरवरी को चंपई झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद हेमंत सोरेन के जमानत पर रिहा होने के बाद चंपई ने तीन जुलाई को मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था और चार जुलाई को सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
28 अगस्त को इस्तीफा दिया था
वहीं, चंपई ने 28 अगस्त को राज्य विधानसभा के सदस्य और झारखंड के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को लिखे पत्र में वरिष्ठ आदिवासी नेता ने कहा था कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली से व्यथित होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।