सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Landless villagers will get land as cabinet gives approval to proposal know about all important decisions news in Hindi

झारखंड: भूमिहीन ग्रामीणों को मिलेगी जमीन, शिक्षक पति-पत्नी एक ही जिले में नियुक्त होंगे, पढ़िए कैबिनेट के फैसले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: गौरव पाण्डेय Updated Thu, 14 Apr 2022 04:18 PM IST
सार

इस प्रस्ताव के तहत सरकार स्थानीय निवासियों को तीन डिसमिल तक जमीन उपलब्ध कराएगी। 

विज्ञापन
Landless villagers will get land as cabinet gives approval to proposal know about all important decisions news in Hindi
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए उन्हें जमीन देने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इस संबंध में अनुशंसा भेजी गई थी। इस प्रस्ताव के तहत सरकार स्थानीय निवासियों को तीन डिसमिल तक जमीन उपलब्ध कराएगी। 

Trending Videos


बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई थी। इसके बाद प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग की सहमति के लिए भेज दिया गया है। बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि प्रदेश में 25,414 दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे शिक्षक पति-पत्नी को अब एक ही जिले में नियुक्ति दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके साथ ही कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी है। कर्मियों को पूर्व में मिलने वाले 31 फीसदी महंगाई भत्ते को बढ़ाकर अब 34 फीसदी कर दिया गया है। प्रवासी मजदूरों की मृत्यु होने पर उनके शव को पैतृक स्थान तक लाने और आर्थिक मदद के लिए 10 लाख रुपये के प्रवासी श्रमिक दुर्घटना कोष के गठन को भी अनुमति दी गई है।

कैबिनेट बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दोपहर के भोजन में फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा। धुनिया केवर्त को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी गई है। वहीं, राज्य में गुप्त सेवा निधि के खर्च के लिए महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक को नियंत्री पदाधिकारी बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed