{"_id":"67da5a88241cc244fe0fbc46","slug":"prime-minister-s-micro-fertilizer-industry-upgradation-scheme-festival-launched-in-hazaribagh-2025-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: पीएम सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री संजय यादव ने युवाओं की दी सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: पीएम सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री संजय यादव ने युवाओं की दी सलाह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हजारीबाग
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 19 Mar 2025 11:17 AM IST
सार
Jharkhand: मंत्री संजय यादव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा मेहनती हैं और अपने परिश्रम से नई ऊंचाइयां छू सकते हैं।
विज्ञापन
योजना का शुभारंभ करते मंत्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के हजारीबाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह दो दिवसीय महोत्सव राज्य के उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया।
योजना से मिलेगा छोटे उद्यमियों को बढ़ावा
इस अवसर पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में छोटे उद्यमियों को सहयोग देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत व्यक्तिगत स्तर पर 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध है, जिसमें सरकार सब्सिडी भी देती है। वहीं, समूह में लोन लेने पर 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपये तक की राशि मिल सकती है। इससे लाभार्थी अपने उत्पाद को बेहतर पैकेजिंग के साथ बाजार में बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।
80 स्टॉल, 12 जिलों के उद्यमियों की भागीदारी
इस महोत्सव में झारखंड के 12 जिलों के लगभग 80 स्टॉल लगाए गए, जहां उन उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाकर खुद का व्यवसाय शुरू किया है। इनमें कई महिला समूह भी शामिल हैं, जिन्होंने लोन लेकर अपने उत्पाद बनाए और बेचे हैं। हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि यह महोत्सव उद्यमियों के लिए एक शानदार अवसर है। यहां उन्हें अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने और बाजार में सफल होने की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं।
पढ़ें: राज्यपाल संतोष गंगवार की पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट, विकास और विधि-व्यवस्था पर हुई चर्चा
सरकार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए कर रही प्रेरित
बेरोजगारी के मुद्दे पर झारखंड सरकार पर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है, लेकिन इस महोत्सव के दौरान मंत्री संजय यादव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा मेहनती हैं और अपने परिश्रम से नई ऊंचाइयां छू सकते हैं। सरकार हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है, ताकि युवा अपने छोटे-छोटे उद्योग शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें।
Trending Videos
योजना से मिलेगा छोटे उद्यमियों को बढ़ावा
इस अवसर पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में छोटे उद्यमियों को सहयोग देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत व्यक्तिगत स्तर पर 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध है, जिसमें सरकार सब्सिडी भी देती है। वहीं, समूह में लोन लेने पर 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपये तक की राशि मिल सकती है। इससे लाभार्थी अपने उत्पाद को बेहतर पैकेजिंग के साथ बाजार में बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
80 स्टॉल, 12 जिलों के उद्यमियों की भागीदारी
इस महोत्सव में झारखंड के 12 जिलों के लगभग 80 स्टॉल लगाए गए, जहां उन उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाकर खुद का व्यवसाय शुरू किया है। इनमें कई महिला समूह भी शामिल हैं, जिन्होंने लोन लेकर अपने उत्पाद बनाए और बेचे हैं। हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि यह महोत्सव उद्यमियों के लिए एक शानदार अवसर है। यहां उन्हें अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने और बाजार में सफल होने की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं।
पढ़ें: राज्यपाल संतोष गंगवार की पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट, विकास और विधि-व्यवस्था पर हुई चर्चा
सरकार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए कर रही प्रेरित
बेरोजगारी के मुद्दे पर झारखंड सरकार पर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है, लेकिन इस महोत्सव के दौरान मंत्री संजय यादव ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा मेहनती हैं और अपने परिश्रम से नई ऊंचाइयां छू सकते हैं। सरकार हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है, ताकि युवा अपने छोटे-छोटे उद्योग शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें।