सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Ranchi News: Sheetal Ohdar says Kurmi community's AT demand is constitutional and justified, opposition is not

Jharkhand News: शीतल ओहदार बोले- कुड़मी समाज की ‘एटी’ मांग संवैधानिक और न्यायोचित, विरोध अनुचित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 12 Oct 2025 09:21 PM IST
सार

Ranchi News: हजारीबाग में बृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की बैठक में शीतल ओहदार ने कहा कि कुड़मी समाज की एटी (आदिवासी दर्जा) की मांग पूरी तरह संवैधानिक है। उन्होंने विरोध को अनुचित बताया और आगामी 2 नवंबर की रैली को ऐतिहासिक बताया।
 

विज्ञापन
Ranchi News: Sheetal Ohdar says Kurmi community's AT demand is constitutional and justified, opposition is not
बृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हजारीबाग के युवराज पैलेस में रविवार को बृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक कपिल देव महतो ने की, जबकि संचालन केंद्रीय प्रवक्ता रोशन पटेल ने किया। बैठक में बृहद झारखंड कुड़मी अधिकार महारैली के मुख्य संयोजक शीतल ओहदार और मीडिया प्रभारी सखीचंद महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Trending Videos

 
‘2 नवंबर को हजारीबाग में ऐतिहासिक रैली होगी’
मुख्य संयोजक शीतल ओहदार ने कहा कि आगामी 2 नवंबर 2025 को हजारीबाग में आयोजित होने वाली कुड़मी अधिकार रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि इस रैली में समाज के लाखों लोग पारंपरिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों और प्रतीकात्मक हथियारों के साथ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह रैली समाज की एकजुटता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘हमारी मांग पूरी तरह संवैधानिक’
शीतल ओहदार ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि कुड़मी समाज की एटी (आदिवासी दर्जा) की मांग पूरी तरह संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग न तो किसी के खिलाफ है और न ही किसी के अधिकार को छीनने वाली। यह हमारा संवैधानिक हक है और इसका विरोध अनुचित है। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक रहेगा, ताकि सरकार तक समाज की एकजुट आवाज पहुंच सके।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची में आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा का महाजुटान, कुड़मी समुदाय की एटी मांग का किया विरोध
 
रैलियों से तय होगी आंदोलन की दिशा
अध्यक्ष कपिल देव महतो ने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलों में कुड़मी अधिकार रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें पहली रैली हजारीबाग से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह रैली आगे के अभियानों की दिशा और स्वरूप तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। बैठक में रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई और अलग-अलग क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
 
कार्य विभाजन और प्रतिनिधियों की भागीदारी
रैली की तैयारी के लिए कपिल देव महतो (दाढ़ी प्रखंड), किशोर महतो (चरही), संजय महतो (हेंदेगढा), सुरेंद्र महतो (चूरचू), सुधीर कुमार (डाड़ी), संजय महतो व फुलेश्वर महतो (कटमदाग), गणेश महतो, रोशन पटेल, अभिजीत कुमार महतो, जयप्रकाश महतो और मनोज महतो (विष्णुगढ़) को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक में रांची जिला अध्यक्ष सोना लाल महतो, चुरचू प्रखंड प्रमुख किसून महतो, अधिवक्ता रोशन पटेल, केंद्रीय सदस्य सुधीर कुमार, गणेश महतो, ओमप्रकाश महतो, कृष्ण देव महतो, संदीप महतो, घनश्याम महतो, अजय कुमार महतो, पवन महतो, अनिल कुमार महतो और रवि कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: पत्रकारों से बातचीत में बोले पवन खेड़ा- सीटों के बंटवारे पर महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed