सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Chief Electoral Officer directs to ensure disposal of all matters related to blurred photographs by February 4

Jharkhand: चार फरवरी तक ब्लर फोटो से जुड़े मामलों के निष्पादन का निर्देश, मतदाता सूची की गुणवत्ता सुधार पर जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: राँची ब्यूरो Updated Fri, 30 Jan 2026 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Ranchi News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची में ब्लर फोटो से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन 4 फरवरी तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बीएलओ को एप और ECINET प्लेटफॉर्म के माध्यम से फोटो सुधार व शिकायत निवारण के निर्देश दिए गए हैं।

Chief Electoral Officer directs to ensure disposal of all matters related to blurred photographs by February 4
बैठक करते मुख्य निर्वाचन आयुक्त - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की फोटो की गुणवत्ता सुधारने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ब्लर या कम गुणवत्ता वाली फोटो से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन 4 फरवरी तक हर हाल में पूरा किया जाए।

Trending Videos

 
समीक्षा बैठक में हुई विस्तृत चर्चा
शुक्रवार को निर्वाचन सदन से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस विषय पर सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं की स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली फोटो बीएलओ एप के माध्यम से लेकर एप में अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची में मौजूद फोटो संबंधी त्रुटियों को दूर किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बीएलओ और मतदाताओं की पारस्परिक जानकारी पर जोर
के. रवि कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को अपने बीएलओ की जानकारी होनी चाहिए। इसी तरह हर बीएलओ को अपने मतदान केंद्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं की पूरी जानकारी रखना अनिवार्य है। इससे मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा।
 
ECINET प्लेटफॉर्म की सुविधा के प्रभावी उपयोग के निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECINET प्लेटफॉर्म के माध्यम से “बुक ए कॉल विद योर बीएलओ” की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के जरिए मतदाता सीधे अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि इस माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों और अनुरोधों का समयबद्ध निष्पादन किया जाए और बीएलओ कॉल बैक सुविधा का उपयोग कर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

पढ़ें- Jharkhand News: 'भाजपा की डिवाइड एंड रूल पॉलिसी को दर्शाता है UGC रिफॉर्म बिल', स्वास्थ्य मंत्री इरफान का तंज
 
समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण) देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
 
चुनावी पारदर्शिता को लेकर चेतावनी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता और फोटो की गुणवत्ता चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed