{"_id":"697deeb4b3a560330d0a993b","slug":"police-crackdown-on-illegal-opium-poppy-cultivation-in-palamu-8-acres-destroyed-ranchi-news-c-1-1-noi1475-3898796-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: पुलिस-वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 8 एकड़ में लगी अफीम-पोस्ता की फसल को किया गया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: पुलिस-वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 8 एकड़ में लगी अफीम-पोस्ता की फसल को किया गया नष्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: राँची ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम आबून और बनरचुआं के दुर्गम वन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर करीब 8 एकड़ में लगी अफीम और पोस्ता की अवैध फसल को नष्ट किया गया।
अफीम की फसल को नष्ट करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पलामू जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अफीम और पोस्ता की खेती के खिलाफ सघन अभियान चलाकर करीब 8 एकड़ में लगी फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया।
इन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पांकी थाना क्षेत्र के ग्राम आबून और बनरचुआं के सुदूर एवं जंगली वन क्षेत्रों में की गई। बताया गया कि लंबे समय से इन इलाकों में अवैध रूप से अफीम और पोस्ता की खेती किए जाने की गुप्त सूचना पुलिस प्रशासन को मिल रही थी। सूचना के सत्यापन के बाद योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त टीम का गठन किया गया और अभियान चलाया गया। अभियान में पांकी थाना पुलिस, ताल पिकेट के पदाधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी और कर्मी शामिल थे। टीम ने दुर्गम पहाड़ी और घने जंगलों में फैली अवैध फसलों की पहचान कर उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध अफीम और पोस्ता की खेती न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि समाज और युवाओं के भविष्य के लिए भी घातक है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खेती में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ वन अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे नशे से जुड़े किसी भी अवैध कार्य की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि पलामू जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।
Trending Videos
इन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पांकी थाना क्षेत्र के ग्राम आबून और बनरचुआं के सुदूर एवं जंगली वन क्षेत्रों में की गई। बताया गया कि लंबे समय से इन इलाकों में अवैध रूप से अफीम और पोस्ता की खेती किए जाने की गुप्त सूचना पुलिस प्रशासन को मिल रही थी। सूचना के सत्यापन के बाद योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त टीम का गठन किया गया और अभियान चलाया गया। अभियान में पांकी थाना पुलिस, ताल पिकेट के पदाधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी और कर्मी शामिल थे। टीम ने दुर्गम पहाड़ी और घने जंगलों में फैली अवैध फसलों की पहचान कर उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध अफीम और पोस्ता की खेती न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि समाज और युवाओं के भविष्य के लिए भी घातक है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खेती में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ वन अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे नशे से जुड़े किसी भी अवैध कार्य की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि पलामू जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।
