{"_id":"697e03187d9c0bb41300632f","slug":"ranchi-police-take-bulldozer-action-against-noise-pollution-destroy-250-modified-silencers-and-pressure-horns-ranchi-news-c-1-1-noi1475-3899237-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: ट्रैफिक पुलिस का बुलडोजर एक्शन! 250 मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न चकनाचूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: ट्रैफिक पुलिस का बुलडोजर एक्शन! 250 मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न चकनाचूर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: राँची ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी रांची में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 250 मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को बुलडोजर से नष्ट कर दिया। ये सभी उपकरण ट्रैफिक चेकिंग के दौरान नियम तोड़ने वाले वाहनों से जब्त किए गए थे।
रांची में ट्रैफिक पुलिस का बुलडोजर एक्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रांची में ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक सख्त और प्रतीकात्मक कार्रवाई की। न्यू पुलिस केंद्र, रांची परिसर में आयोजित इस कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 250 मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को बुलडोजर से नष्ट कर दिया। यह सभी उपकरण ट्रैफिक चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से जब्त किए गए थे। इस कदम के जरिए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को कड़ा संदेश दिया गया है।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस लंबे समय से मोडिफाइड साइलेंसर और तेज आवाज वाले प्रेशर हॉर्न के खिलाफ विशेष अभियान चला रही थी। इसी अभियान के तहत जब्त किए गए उपकरणों को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया, ताकि वाहन चालकों में नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़े और सख्त संदेश जाए।
स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर: ट्रैफिक एसपी
मौके पर मौजूद ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार ने कहा कि तेज ध्वनि वाले हॉर्न और साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, जिसका सबसे अधिक असर बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों, छोटे बच्चों और अस्पतालों में इलाजरत मरीजों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और इसे किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
नियम मानें वरना होगी सख्त कार्रवाई
ट्रैफिक एसपी ने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों में केवल मानक साइलेंसर और हॉर्न का ही उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण एसपी ने की कार्रवाई की सराहना
ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि फ्री लाइट, प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर जैसे उपकरण न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण भी बनते हैं। इस कार्रवाई से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजधानी में सुरक्षित, अनुशासित और प्रदूषण-मुक्त यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
Trending Videos
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस लंबे समय से मोडिफाइड साइलेंसर और तेज आवाज वाले प्रेशर हॉर्न के खिलाफ विशेष अभियान चला रही थी। इसी अभियान के तहत जब्त किए गए उपकरणों को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया, ताकि वाहन चालकों में नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़े और सख्त संदेश जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर: ट्रैफिक एसपी
मौके पर मौजूद ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार ने कहा कि तेज ध्वनि वाले हॉर्न और साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, जिसका सबसे अधिक असर बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों, छोटे बच्चों और अस्पतालों में इलाजरत मरीजों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और इसे किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar: जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंडो नेपाल सीमा पर SSB व STF के जाल में जानें कैसे फंसे आरोपी?
नियम मानें वरना होगी सख्त कार्रवाई
ट्रैफिक एसपी ने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहनों में केवल मानक साइलेंसर और हॉर्न का ही उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण एसपी ने की कार्रवाई की सराहना
ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि फ्री लाइट, प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर जैसे उपकरण न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण भी बनते हैं। इस कार्रवाई से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजधानी में सुरक्षित, अनुशासित और प्रदूषण-मुक्त यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
