{"_id":"5ee1a4fbcdd8c56d1aea4afce12043de","slug":"simdega-doctor-patient-one-crore-land","type":"story","status":"publish","title_hn":"जान बचाने वाले डॉक्टर को दान दी 1 करोड़ की जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जान बचाने वाले डॉक्टर को दान दी 1 करोड़ की जमीन
टीम डिजिटल/ अमर उजाला दिल्ली
Updated Mon, 12 May 2014 12:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंड के सिमडेगा जिले में एक किसान ने उसकी जान बचाने वाले डॉक्टर को करीब एक करोड़ रुपए की जमीन दान में दे दी।
Trending Videos
इस 12 एकड़ जमीन पर अब जल्द ही न्यूरो सर्जरी का अस्पताल बनाया जाएगा।
दान देने वाले किसान जोहन कुल्लू की पत्नी रोशनी का कहना है कि अगर डॉक्टर मुखी नहीं होते तो शायद उनकी पति की जान बच पाती। इसीलिए वे अपनी जमीन पर अस्पताल बनवाना चाहती हैं।
वो चाहती हैं कि जैसी मुसीबत उनकी पति ने झेली वैसी किसी और मरीज को न झेलनी पड़े।
क्या हुआ था किसान को जानकारी के अनुसार 2010 में कुल्लू बस की छत पर सफर कर रहा था। अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे सर के बल जमीन पर गिर पड़े।
इस हादसे में कुल्लू के सर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था।
परिवार के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि इलाज कर सकें। लेकिन ओड़िसा के राउसकेला के आईजीएच अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज कर कुल्लू की जान बचा ली।
इस दर्दनाक हादसे के बाद भी जान बचने पर डॉक्टरों को शुक्रिया अदा के रूप में कुल्लू ने अपनी 12 एकड़ जमीन दान में दे दी।