{"_id":"5f455d912b63c6670b727a94","slug":"six-people-including-children-and-women-died-after-overturning-a-rice-laden-truck-car-in-dumka","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुमका में चावल लदा ट्रक कार पर पलटने से बच्चों, महिलाओं समेत छह लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुमका में चावल लदा ट्रक कार पर पलटने से बच्चों, महिलाओं समेत छह लोगों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दुमका
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 26 Aug 2020 02:23 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
झारखंड के दुमका में आज रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे जामा थानांतर्गत जामा चौक के निकट अनियंत्रित होकर चावल लदा ट्रक देवघर जा रही एक अल्टो कार पर पलट गया जिससे उसमें सवार महिलाओं एवं बच्चों समेत 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे यह दुर्घटना हुई जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।
उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग दुमका से देवघर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां दुर्घटना हुई वहां की सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है और बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसके चलते ही संभवतः ट्रक चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका।
इससे पहले लाकड़ा ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये लोग झारखंड और बिहार के हैं और उनमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं। अभी लोगों की पूरी तरह शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Trending Videos
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे यह दुर्घटना हुई जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग दुमका से देवघर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां दुर्घटना हुई वहां की सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है और बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसके चलते ही संभवतः ट्रक चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका।
इससे पहले लाकड़ा ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये लोग झारखंड और बिहार के हैं और उनमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं। अभी लोगों की पूरी तरह शिनाख्त नहीं हो पाई है।