{"_id":"58e4ab064f1c1bc06e5b678a","slug":"tata-moters-company-will-resumes-production-of-bs-iv","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएस-4 वाहन का उत्पादन करेगा जमशेदपुर की टाटा मोटर्स कंपनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएस-4 वाहन का उत्पादन करेगा जमशेदपुर की टाटा मोटर्स कंपनी
amarujala.com, Written By- मुकेश झा
Updated Wed, 05 Apr 2017 02:12 PM IST
विज्ञापन
टाटा मोटर्स, जमशेदपुर
- फोटो : ht
विज्ञापन
लगातार चार दिनों तक बंद रहने के बाद झारखंड के जमशेदपुर की टाटा मोटर्स कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी अब BS-4 मॉडल के वाहनों का उत्पादन करेगा। गौरतलब हो कि 1 अप्रैल से सुप्रीम कोर्ट के BS-3 वाहनों के बिक्री और पंजीकरण पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश के बाद, कंपनी ने जमशेदपुर यूनिट को बंद करने का फैसला किया था।
Trending Videos
कंपनी 31 मार्च और 3 अप्रैल को केवल भारी वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन करता है। शनिवार और रविवार बंद होने के बावजूद भी कंपनी को लगातार चार दिनों तक शट डाउन करना पड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, कंपनी ने 30 मार्च को जारी एक नोटिस के माध्यम से अगले आदेश तक लगभग 6000 अस्थायी कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था। जबकि कंपनी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देष के बाद ऐसा किया गया। वहीं, कंपनी के आधिकारिक प्रवक्ता ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और कंपनी के हालिया फैसले के बीच किसी भी संबंध से इन्कार कर दिया।