{"_id":"63d930bd5b523f10d6105e11","slug":"two-children-charred-to-death-in-jharkhands-hazaribag-2023-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: घर में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत, हादसे के समय सो रहे थे भाई-बहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: घर में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत, हादसे के समय सो रहे थे भाई-बहन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: निर्मल कांत
Updated Tue, 31 Jan 2023 08:46 PM IST
सार
घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 150 किलोमीटर दूर बरकट्ठा पुलिस स्टेशन के तहत चेचकप्पी गांव में सोमवार देर रात हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय भाई-बहन सो रहे थे।
विज्ञापन
आग (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हजारीबाग जिले में एक घर में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 150 किलोमीटर दूर बरकट्ठा पुलिस स्टेशन के तहत चेचकप्पी गांव में सोमवार देर रात हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय भाई-बहन सो रहे थे।
हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोठे ने कहा कि घर की छत घास-फूस से बनी थी, जिसमें संभवत: बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई।
चोठे ने कहा कि बच्चों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।
एसपी ने कहा कि उनके माता-पिता के ठिकाने और अन्य विवरणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने कहा, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन