{"_id":"5e51f5f28ebc3ef4025a1372","slug":"two-nephews-kill-uncle-for-eating-a-pet-chicken-in-simdega-jharkhand","type":"story","status":"publish","title_hn":"पालतू मुर्गे को पकाकर खा गया चाचा, गुस्साए भतीजों ने ले ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पालतू मुर्गे को पकाकर खा गया चाचा, गुस्साए भतीजों ने ले ली जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आसिम खान
Updated Sun, 23 Feb 2020 09:18 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
झारखंड में एक मुर्गे की वजह से भतीजों ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, गिरदा ओपी में दो भाई इंदर और प्रह्लाद सिंह ने एक मुर्गा पाल रखा था। जिसे उनका चाचा पतिया सिंह (55) बिना पूछे मारकर खा गया। इससे गुस्साए दोनों भतीजों ने चाचा की हत्या कर दी। बचाने आई चाची भागवती देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि, इंदर-प्रह्लाद ने घर में मुर्गा पाला था, जिसे गुरुवार को उसका चाचा पतिया बिना पूछे मारकर खा गया। इस बात को लेकर शुक्रवार शाम चाचा-भतीजों में झगड़ा हुआ। चाची ने बीच-बचाव कर दोनों भतीजों को शांत कराकर वापस भेज दिया। लेकिन रात लगभग आठ बजे दोनों भतीजे पतिया के घर पहुंचे और धारदार हथियार से कई वार कर उसे मार डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति को बचाने आई भागवती पर भी दोनों ने हमला कर दिया। जिसमें वो भी घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।