{"_id":"68ebde1fb930023c930ba76c","slug":"uproar-over-pregnant-woman-death-at-deoghar-sadar-hospital-nurse-negligence-alleged-inquiry-committee-formed-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: देवघर सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, नर्स की लापरवाही का आरोप; जांच समिति गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: देवघर सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, नर्स की लापरवाही का आरोप; जांच समिति गठित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/देवघर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 12 Oct 2025 10:28 PM IST
सार
Deoghar News: देवघर सदर अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सिविल सर्जन ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।
विज्ञापन
शोक में डूबे परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवघर सदर अस्पताल में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और ड्यूटी पर तैनात नर्स पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा के कारण महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की देखरेख में उसने सुरक्षित रूप से एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद महिला को अचानक तेज दर्द होने लगा। इस पर ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद महिला की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
निजी अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख मरीज को तत्काल एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजन जब मृतका का शव लेकर वापस सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप था कि यदि नर्स और डॉक्टर समय पर उचित इलाज करते, तो महिला की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लगाने के बाद ही महिला की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिससे स्पष्ट है कि इलाज में गंभीर चूक हुई है।
यह भी पढ़ें- Ghatshila by-election: बाबूलाल मरांडी बोले- घाटशिला उपचुनाव झारखंड को दलालों और बिचौलियों से बचाने का चुनाव है
सिविल सर्जन ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। देवघर के सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने तत्काल एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि दो से तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। डॉ. चौधरी ने कहा कि यदि किसी भी स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्सक की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर फिर उठे सवाल
गौरतलब है कि देवघर में सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में लापरवाही के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई बार सख्त निर्देश जारी किए जाने के बावजूद कुछ कर्मियों की मनमानी और उदासीनता जारी है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची में आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा का महाजुटान, कुड़मी समुदाय की एटी मांग का किया विरोध