{"_id":"61c9b295e57ec942ed65123a","slug":"woman-killed-for-dowry-in-jharkhand-husband-and-in-laws-absconding","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड में दहेज हत्या: दो मासूम बेटों की 24 वर्षीय मां को जिंदा जलाया, पति व ससुराल वाले फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड में दहेज हत्या: दो मासूम बेटों की 24 वर्षीय मां को जिंदा जलाया, पति व ससुराल वाले फरार
पीटीआई, Hazaribag
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 27 Dec 2021 06:03 PM IST
सार
Dowry Death in Jharkhand : झारखंड के हजारीबाग में दहेज लोभियों ने 24 साल की एक महिला की जान ले ली। आरोप है कि दो मासूम बेटों की मां को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति व ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया। घटना के बाद से पति व ससुराल वाले फरार हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के हजारीबाग में दहेज लोभियों ने 24 साल की एक महिला की जान ले ली। आरोप है कि दो मासूम बेटों की मां को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति व ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया। घटना के बाद से पति व ससुराल वाले फरार हैं।
Trending Videos
एसडीओपी नाजिर अख्तर ने बताया कि मामले में मृतका के भाई के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बारे में स्थानीय सूत्रों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम रविवार को खिल्ली गांव पहुंची, लेकिन पुलिस ने मृतका बसंतीदेवी के जले हुए अवशेष ही मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीओपी अख्तर ने बताया कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक महिला का पति अंगद साव, उसके परिवार के सदस्य और आठ और तीन साल के दो बेटों के साथ मौके से फरार हो चुके थे। घर में अंगद का निर्मल साव अकेला था। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। महिला के अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
एसडीपीओ के मुताबिक पीड़िता के भाई ने अपने बयान में कहा कि बसंती देवी को उसके पति और ससुराल वाले अक्सर पैसे और दोपहिया वाहन के लिए परेशान करते थे। उसने यह भी कहा कि अंगद साव को बसंती देवी से शादी के वक्त शादी के वक्त दहेज भी दिया गया था, लेकिन ससुराल वालों की मांग बीते सालों में बढ़ती जा रही थी।