सब्सक्राइब करें

Heatwave: हीट स्ट्रोक से आप सुरक्षित हैं या नहीं, कैसे लगाएं पता? डॉक्टर की इस सलाह पर भी दें ध्यान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 27 Apr 2025 04:43 PM IST
सार

 मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बच्चों-बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को बढ़ते तापमान के समय में अतिरिक्त सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।

विज्ञापन
heatwave and heat stroke risk know heatwave se kaise bache in hindi
आप भी न हो जाएं हीटस्ट्रोक का शिकार? - फोटो : Freepik.com

देशभर में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ही राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है, जिसके कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का भी खतरा हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बच्चों-बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को बढ़ते तापमान के समय में अतिरिक्त सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।



विशेषज्ञ कहते हैं, तापमान 40°C से ऊपर होने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। हीट स्ट्रोक के लक्षणों में शरीर का तापमान 104°F (40°C) से अधिक होना, मानसिक स्थिति में बदलाव (भ्रम, बेचैनी, बोलने में समस्या होना), मतली-उल्टी, त्वचा का लाल होना, तेजी से सांस लेने और हृदय गति बढ़ने के साथ सिरदर्द जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। कुछ मामलों में हीट स्ट्रोक के लक्षण जानलेवा भी हो सकते हैं जिसको लेकर सावधानी बरतना जरूरी है।

Trending Videos
heatwave and heat stroke risk know heatwave se kaise bache in hindi
हीटस्ट्रोक के खतरे को जानिए - फोटो : Freepik.com

हीट स्ट्रोक का क्या कारण है?

डॉक्टर बताते हैं, अधिक गर्मी शरीर की कूलिंग प्रक्रिया को बाधित कर देती है। इस वजह से लू की स्थिति में शरीर का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है।

डिहाइड्रेशन हीट स्ट्रोक का सबसे बड़ा कारण है, यही कारण है स्वास्थ्य विशेषज्ञ गर्मी और लू के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचे रहने के लिए दिन में कम से कम ढाई से तीन लीटर पानी पीते रहने की सलाह देते हैं। पानी के साथ शरीर में इलेक्ट्रोलाइट (नमक, पोटैशियम व मैग्नीशियम) का बैलेंस बनाए रखने के लिए ओआरएस या नारियल पानी पीते रहना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
heatwave and heat stroke risk know heatwave se kaise bache in hindi
हीटस्ट्रोक से बचे रहने के लिए क्या करें? - फोटो : Freepik.com

क्या आप हीट स्ट्रोक से सुरक्षित हैं?

अब सवाल उठता है कि ये कैसे पता किया जाए कि आप हीट स्ट्रोक से सुरक्षित हैं या नहीं?
इसके लिए आप खुद से कुछ सवाल पूछें और आप खुद से ही इसका आकलन कर सकते हैं।

  • क्या आप दिनभर में भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं?
  • ढीले हल्के कपड़े पहनते हैं?
  • दिन में  11-4 बजे के बीच तो घर से बाहर नहीं निकलते?

अगर आप इन सावधानियों का ध्यान रख रहे हैं तो ये लू लगने की आशंकाओं को 70 प्रतिशत तक कम कर सकती है।

heatwave and heat stroke risk know heatwave se kaise bache in hindi
धूप-गर्मी से बचाव के करें उपाय - फोटो : Adobe Stock

ये सावधानियां जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ बीमारी के शिकार लोगों में हीटस्ट्रोक और इसकी जटिलताओं का जोखिम अधिक देखा जाता रहा है। हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा या दिल के रोग वाले लोगों में हीटस्ट्रोक का खतरा अधिक होता है। 

मायोक्लिनिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीमार या कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अगर हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक हो सकता है। इसके अलावा यदि आप तेज धूप में या गर्मी में ज्यादा मेहनत वाला काम करते हैं तो इससे भी शरीर का तापमान बहुत तेजी से बढ़ सकता है। 




--------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed