सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   tips for taking care of woolen clothes in hindi

Woolen Clothes: गर्म कपड़े चलेंगे सालों-साल....अगर आजमा लिए ये नुस्खे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 14 Dec 2025 01:38 PM IST
सार

Tips For Taking Care Of Woolen Clothes: गर्म कपड़े काफी महंगे आते हैं, ऐसे मेंं इनकी सही देखभाल बेहद जरूरी है। हम उसी देखभाल के लिए आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। 

विज्ञापन
tips for taking care of woolen clothes in hindi
गर्म कपड़े चलेंगे सालों-साल....अगर आजमा लिए ये नुस्खे - फोटो : AdobeStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Tips For Taking Care Of Woolen Clothes: सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़े हमारी जरूरत बन जाते हैं। लेकिन इनकी कीमत अक्सर काफी अधिक होती है। ऐसे में इन्हें सही तरीके से संभालना और साफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है। 
Trending Videos


सही देखभाल न सिर्फ कपड़ों की उम्र बढ़ाती है बल्कि उनकी बनावट, रंग और गर्माहट को भी बनाए रखती है। कई लोग महंगे स्वेटर, ऊनी जैकेट या गर्म शॉल खरीदते हैं लेकिन उनकी गलत देखभाल के कारण ये जल्दी खराब हो जाते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आज हम आपको ऐसे आसान और प्रभावी टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके कपड़ों को सर्दियों में हमेशा नए और आरामदायक बनाए रखेंगे।

धोने का सही तरीका अपनाएं

सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, ऊनी जैकेट, शॉल और कोट अक्सर महंगे होते हैं। इनकी लंबी उम्र और अच्छे दिखने के लिए सही देखभाल बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे पहला कदम है धोने का तरीका। ऊनी और संवेदनशील कपड़ों को मशीन में धोने के बजाय हमेशा हाथ से धोना चाहिए। इसके लिए हल्के डिटर्जेंट और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी या मजबूत डिटर्जेंट से कपड़े सिकुड़ सकते हैं और उनका रंग फीका पड़ सकता है।

सुखाने की सही विधि अपनाएं

गर्म कपड़ों को सीधे धूप में सुखाने से बचें, क्योंकि इससे उनके फाइबर कमजोर हो सकते हैं और कपड़ा सिकुड़ सकता है। बेहतर है कि कपड़ों को छांव या कमरे के अंदर हवादार जगह पर सुखाया जाए। स्वेटर या ऊनी कपड़ों को हमेशा फ्लैट रखकर सुखाना चाहिए ताकि उनकी शेप बनी रहे।

प्रेस कैसे करें ?

ऊनी कपड़ों पर सीधे गर्म लोहे का उपयोग न करें। इसके बजाय हल्के तापमान पर इस्त्री करें या स्टीमर का इस्तेमाल करें। इससे कपड़ों की बनावट और नरमपन दोनों सुरक्षित रहते हैं।

स्टोरिंग का सही तरीका अपनाएं

जब कपड़े लंबे समय तक न पहनें, तो उनका सही स्टोरिंग तरीका अपनाएं। उन्हें सूखी और हवादार जगह पर रखें। नमी और कीड़ों से बचाने के लिए लकड़ी के बॉक्स या एयरटाइट बैग का इस्तेमाल करें। इससे कपड़े लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं और उनका रंग, बनावट और गर्माहट बनी रहती है।

बरतें ये सावधानियां

अंत में, अतिरिक्त सावधानियां भी जरूरी हैं। कपड़ों को फोल्ड करके रखें और सुनिश्चित करें कि वे पूरी तरह साफ हों। मोल्ड या बदबू से बचाने के लिए नीम की पत्तियां, लैवेंडर या सूखे चंदन का उपयोग कर सकते हैं। यह न सिर्फ कपड़ों को सुरक्षित रखता है बल्कि उनके ताजगी और सुगंध को भी बनाए रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed