सब्सक्राइब करें

IND vs AUS Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीती, बारिश से प्रभावित मैच में 99 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 24 Sep 2023 11:03 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

India vs Australia Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 99 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।

IND Vs AUS ODI Highlights Today Match India Vs Australia 2nd ODI Scorecard Bally By Ball Indore Updates
केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन - फोटो : BCCI/X
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:07 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: इंदौर में भारत की लगातार सातवीं जीत

भारत ने इंदौर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उसने मोहाली के बाद अब यहां दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंदौर में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है। वह पहली बार यहां 2006 में कोई वनडे खेला था। यहां सात वनडे में उसे कभी भी हार नहीं मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत को दूसरी जीत मिली है। 2017 में टीम इंडिया ने कंगारूओं को पांच विकेट से हराया था।

सीरीज में जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से इस साल वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। कंगारू टीम ने मार्च में तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सहित विश्व कप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। विश्व कप टीम के अलावा रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद रहेंगे। दोनों का विश्व कप से पहले एक और ट्रायल होगा। चोटिल अक्षर पटेल अगर ठीक नहीं होते हैं तो अश्विन या सुंदर को विश्व कप के लिए चुना जा सकता है।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनााए। मार्नश लाबुशेन ने 27 और जोश हेजलवुड ने 23 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 19 रन और एलेक्स कैरी ने 14 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट नौ, जोश इंग्लिश छह और एडम जम्पा पांच रन बनाकर आउट हुए। कप्तान स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली।
10:01 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: शमी ने हेजलवुड को किया बोल्ड

मोहम्मद शमी ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई। उन्होंने जोश हेजलवुड को 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हेजलवुड ने 16 गेंद पर 23 रन बनाए। उन्होंने सीन एबॉट के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।
09:55 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: एबॉट ने लगाया अर्धशतक

सीन एबॉट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 200 रन के पार भी पहुंचा दिया है। कंगारू टीम ने 27 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 36 गेंद पर 112 रन और बनाने हैं। एबॉट 32 गेंद पर 51 और जोश हेजलवुड 12 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 38 गेंद पर 65 रन की साझेदारी कर ली है।
09:31 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: जडेजा ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता

रवींद्र जडेजा ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई। उ्होंने एडम जम्पा को 21वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। जम्पा पांच गेंद पर पांच रन ही बना सके।
09:26 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: कैमरन ग्रीन हुए रनआउट

भारत को सातवीं सफलता कैमरन ग्रीन के रूप में मिली। ग्रीन 20वें ओर की पांचवीं गेंद पर रनआउट हो गए। ईशान किशन ने उन्हें रनआउट कर दिया। ग्रीन ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 136 रन बनाए हैं। एडम जम्पा और सीन एबॉट एक-एक रन बनाकर नाबाद हैं।
09:16 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को मिली छठी सफलता

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। कैरी 12 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दो चौके लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:04 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: अश्विन को मिली तीसरी सफलता

अश्विन ने दो ओवर के अंदर तीसरी सफलता हासिल कर ली। उन्होंने लाबुशेन और वॉर्नर के बाद जोश इंग्लिश को भी आउट कर दिया। इंग्लिश नौ गेंद पर छह रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। उसने 16 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बना लिए हैं।
08:58 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: वॉर्नर ने दाएं हाथ से की बल्लेबाजी तो अश्विन ने किया आउट

डेविड वॉर्नर ने सबको चौंकाते हुए मैच में दाएं हाथ से भी बल्लेबाजी की। उन्होंने अश्विन के सामने ऐसा किया। हालांकि, उनका यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। अश्विन ने उन्हें जल्द ही पवेलियन भेज दिया। 15वें ओवर की पहली गेंद पर जब वॉर्नर दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे तब अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वॉर्नर ने 39 गेंद पर 53 रन बनाए। इस दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया।
08:51 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को मिली बड़ी सफलता

भारत को बड़ी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्नश लाबुशेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 31 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है। डेविड वॉर्नर 48 और जोश इंग्लिश एक रन बनाकर नाबाद हैं।
08:47 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: वॉर्नर-लाबुशेन की अर्धशतकीय साझेदारी

डेविड और मार्नश लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों ने 63 गेंद पर 73 रन जोड़ लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में दो विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद पर 42 और लाबुशेन ने 29 गेंद पर 26 रन बना लिए हैं।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed