Live
IND vs USA U19 Live Score: बारिश की वजह से रुका खेल, भारत ने अमेरिका को 107 रन पर समेटा, हेनिल ने 5 विकेट झटके
{"_id":"69688c30b15fe581000794c1","slug":"ind-u19-vs-usa-u19-live-score-icc-u-19-odi-world-cup-2026-india-vs-usa-match-scorecard-updates-2026-01-15","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs USA U19 Live Score: बारिश की वजह से रुका खेल, भारत ने अमेरिका को 107 रन पर समेटा, हेनिल ने 5 विकेट झटके","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलवायो
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Live Cricket Score Today, IND U19 vs USA U19 World Cup 2026 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अंडर-19 विश्व कप का आज से आगाज हो चुका है। पहले मैच में भारत की टक्कर अमेरिका से है। यह मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी।
अमेरिका के कप्तान उत्कर्ष और भारतीय कप्तान आयुष टॉस के दौरान
- फोटो : Screengrab Star Sports
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:34 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिकी पारी 107 रन पर सिमटी
अमेरिकी टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत को अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में 108 रन का लक्ष्य मिला है। फिलहाल खेल बारिश की वजह से रुका हुआ है। बुलवायो में जैसे ही भारतीय ओपनर्स बल्लेबाजी के लिए उतरे, तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले भारत की ओर से तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पांच विकेट झटके। वहीं, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अम्ब्रिश, वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल को एक-एक विकेट मिला। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।अमेरिका की ओर से सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इनमें से तीन खिलाड़ी कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋषभ शिम्पी और रित्विक अप्पीडी खाता तक नहीं खोल सके। अमरिंदर गिल एक रन, अमोघ अरेपेल्ली तीन रन, अदित कप्पा पांच रन, सबरीश प्रसाद सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने 16-16 रन की पारी खेली। अदनित झाम्ब 18 रन और नीतीश सुदिनी 36 रन बनाकर आउट हुए।
03:31 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिका के नौ विकेट गिरे
अमेरिका को 35वें ओवर में दो झटके लगे। इस ओवर में हेनिल पटेल ने लगातार दो गेंदों पर सबरीश प्रसाद और ऋषभ शिम्पी को आउट किया। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर सबरीश को कनिष्क के हाथों कैच कराया, फिर आखिरी गेंद पर ऋषभ को पवेलियन भेजा। इस तरह हेनिल ने पांच विकेट पूरे किए। उनके पास हैट्रिक का मौका होगा।03:05 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिका को सातवां झटका
अमेरिका को 80 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। विहान मल्होत्रा के डायरेक्ट थ्रो पर अदित कप्पा रन आउट हो गए। वह पांच रन बना सके। फिलहाल नीतीश सुदिनी और सबरीश प्रसाद क्रीज पर हैं।02:57 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिका को छठा झटका
अमेरिका को 25वें ओवर में 69 के स्कोर पर छठा झटका लगा। आरएस अम्ब्रिश ने अदनित झाम्ब को विकेटकीपर कुंडू के हाथों कैच कराया। वह 18 रन बना सके। फिलहाल नीतीश सुदिनी और अदित कप्पा क्रीज पर हैं। 28 ओवर के बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 78 रन है।02:22 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिका की आधी टीम पवेलियन लौटी
अमेरिका को 16वें ओवर में 39 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। खिलन पटेल ने अमोघ अरापेल्ली को विहान के हाथों कैच कराया। अमोघ तीन रन बना सके। फिलहाल नीतीश और अदनित क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर पांच विकेट पर 45 रन है। हेनिल पटेल ने तीन विकेट झटके हैं। दीपेश को एक विकेट मिला है।01:54 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिका को एक ओवर में दो झटके
12वें ओवर में 34 के स्कोर पर अमेरिका को दो और झटके लगे। हेनिल पटेल ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद आखिरी गेंद पर अर्जुन महेश को अम्ब्रिश के हाथों कैच कराया। वह 16 रन बना सके। फिलहाल अमोघ अरापेल्ली और अदनित झाम्ब क्रीज पर हैं। हेनिल ने इससे पहले अमरिंदर गिल को भी आउट किया था। वहीं साहिल गर्ग को दीपेश ने पवेलियन भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:51 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिका को दूसरा झटका
अमेरिका को नौवें ओवर में 29 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। दीपेश देवेंद्रन ने साहिल गर्ग को हेनिल के हाथों कैच कराया। वह 16 रन बना सके। इससे पहले हेनिल ने अमरिंदर गिल (1) को आउट किया था। फिलहाल महेश और कप्तान उत्कर्ष क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर दो विकेट पर 34 रन है।01:20 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: अमेरिका को पहला झटका
अमेरिका को दूसरे ही ओवर में झटका लगा। हेनिल पटेल ने अमरिंदर गिल को विहान के हाथों कैच कराया। वह सात गेंद में एक रन बना सके। फिलहाल साहिल गर्ग और अर्जुन महेश क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है।12:35 PM, 15-Jan-2026
IND U19 vs USA U19 live score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश।अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, नीतीश सूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, रित्विक अप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।
12:34 PM, 15-Jan-2026