Pithampur Protest: जहरीले कचरे को लेकर हंगामा, दो ने किया आत्मदाह का प्रयास, अब सीएम का बयान आया सामने
{"_id":"67779ac0ca49fc299e0f7c40","slug":"pithampur-protest-live-updates-bhopal-gas-tragedy-union-carbide-waste-in-dhar-industrial-area-news-in-hindi-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithampur Protest: जहरीले कचरे को लेकर हंगामा, दो ने किया आत्मदाह का प्रयास, अब सीएम का बयान आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 03 Jan 2025 10:13 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Pithampur Protest: भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री के कचरे को पीथमपुर में जलाया जाना है। इसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। इससे यहां के हालात और बिगड़ गए हैं। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज भी किया है।
जहरीले कचरे को लेकर हंगामा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
06:35 PM, 03-Jan-2025
लोग गलतफहमी का शिकार ना हो,सभी का जीवन मूल्यवान है-सीएम मोहन यादव
पीथमपुर में कचरे के निस्तारण को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि लोग गलतफहमी का शिकार ना हो। सभी का जीवन मूल्यवान है। सरकार सभी का हित चाहती है। यूनियन कार्बाइड के कचरे का निस्तारण कोर्ट और वैज्ञानिकों की देखरेख में होगा। अभी कचरे को जलाया भी नहीं जा रहा है।
05:29 PM, 03-Jan-2025
प्रशासन ने धरना खत्म करने की अपील की
धार के एसपी मनोज कुमार सिंह और कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। उनसे धरना खत्म करने की अपील की है। एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पीथमपुर में शांति व्यवस्था रहे, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। लोग जल्दी अपना धरना खत्म करेंगे। वहीं कलेक्टर ने बरदारी, अकोलिया, आजाद चौराहा, बस स्टैंड, छत्रछाया, धन्नड, सीसी पावर, गुडलक चौराहे के प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया । कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने कहा कि धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की गई है। वहीं भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री विजय शाह ने कहा कि यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर ले जाने से पहले वैज्ञानिक तरीके से सर्वे कराया गया है।
03:27 PM, 03-Jan-2025
इंदौर आने-जाने के सभी रस्ते बंद
पीथमपुर में लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ से आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं। इंदौर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद है। यहां लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। खाने का सामान भी नहीं है। यहां की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर परेशान हो रहे हैं। यहां की सड़कों पर लंबा जाम भी नजर आ रहा है। जगह-जगह प्रदर्शनकारी गाड़ियों को रोक रहे हैं। किशनगंज मार्ग और धार की तरफ जाने वाला ट्रैफिक तीन घंटे से रुका हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की है। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों को रोका जा रहा है।
पीथमपुर में लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ से आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं। इंदौर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद है। यहां लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। खाने का सामान भी नहीं है। यहां की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर परेशान हो रहे हैं। यहां की सड़कों पर लंबा जाम भी नजर आ रहा है। जगह-जगह प्रदर्शनकारी गाड़ियों को रोक रहे हैं। किशनगंज मार्ग और धार की तरफ जाने वाला ट्रैफिक तीन घंटे से रुका हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की है। मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों को रोका जा रहा है।
03:22 PM, 03-Jan-2025
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शुरु किया अनशन
पीथमपुर में सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठ गए हैं। डोडियार का कहना है कि 337 मैट्रिक टन जहरीले कचरे को यहां जलाने से लोगों को कैंसर होने का खतरा है। सरकार का रवैया ठीक नहीं है।
03:08 PM, 03-Jan-2025
मोबाइल नेटवर्क बंद, जैमर लगे
पीथमपुर में भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया है। मोबाइल जैमर लगे वाहनों को भी कई जगह खड़ा किया गया है। अभी तक दो जगहों पर लाठी चार्ज हुआ है। एक जगह वॉटर केनन का भी प्रयोग हुआ है। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
01:56 PM, 03-Jan-2025
महिलाएं बोली-जनप्रतिनिधि हमारी चूड़ियां पहन ले
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। उनका कहना है कि पीथमपुर में हजारों फैक्ट्रियां है। विषैले कचरे के कारण लोग यहां से पलायन करने लग जाएंगे तो हमारा रोजगार छिन जाएगा। जनप्रतिनिधि भी इस मामले में खामोश हैं। कुछ महिलाएं अपनी चूड़ियां निकाल कर बोलीं-अब हम ये चूड़ियां जनप्रतिनिधियों को भेंट करेंगे।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। उनका कहना है कि पीथमपुर में हजारों फैक्ट्रियां है। विषैले कचरे के कारण लोग यहां से पलायन करने लग जाएंगे तो हमारा रोजगार छिन जाएगा। जनप्रतिनिधि भी इस मामले में खामोश हैं। कुछ महिलाएं अपनी चूड़ियां निकाल कर बोलीं-अब हम ये चूड़ियां जनप्रतिनिधियों को भेंट करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:53 PM, 03-Jan-2025
कचरा जलाने वाली कंपनी परिसर को घेरने की कोशिश
प्रदर्शनकारी पीथमपुर की रामकी कंपनी में तोड़फोड़ करने के इरादे से जाने लगे तो पुलिस ने लाठियां चलाकर उन्हें रोका। रामकी कंपनी को प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। पूरे इलाके को पुलिस छावनी बना दिया हैै। सड़कों पर बेरिकेड लगाए गए हैं। डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इस पूरे इंतजाम के कारण अभी तक भीड़ कंपनी परिसर तक नहीं पहुंच पाई है। इंदौर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है।
01:35 PM, 03-Jan-2025
दो ने किया आत्मदाह का प्रयास
पीथमपुर में कचरा जलाने के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। पीथमपुर निवासी राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी ने खुद के शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली। अन्य प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बताया। पहले पीथमपुर के सामुदायिक केंद्र में उन्हें उपचार के लिए भेजा गया। इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया। आत्मदाह के बाद आंदोलनकारी और भड़क गए। उन्होंने रामकी कंपनी की तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया।
01:29 PM, 03-Jan-2025
Pithampur Protest: जहरीले कचरे को लेकर हंगामा, दो ने किया आत्मदाह का प्रयास, अब सीएम का बयान आया सामने
यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा लाने के विरोध में मध्य प्रदेश के पीथमपुर में जबरदस्त हंगामा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतर आए हैं और बेकाबू पब्लिक को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। बता दें कि भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा गुरुवार की सुबह इंदौर के पास स्थित पीथमपुर की एक इंडस्ट्रियल वेस्ट डिपोजिट यूनिट में पहुंचा दिया गया था। लोगों की मांग है कि इस कचरे के निपटान की व्यवस्था पीथमपुर से हटाकर कहीं और की जाए।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X