{"_id":"69329a15ddbd9f49490888e9","slug":"one-killed-and-three-injured-in-road-accident-involving-combine-harvester-and-bolero-in-ballia-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलिया में भीषण हादसा: कंबाइन मशीन व बोलेरो की टक्कर, सास की तेरहवीं से लौट रहे दामाद की मौत, तीन गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया में भीषण हादसा: कंबाइन मशीन व बोलेरो की टक्कर, सास की तेरहवीं से लौट रहे दामाद की मौत, तीन गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:08 PM IST
सार
Ballia News: बलिया जिले के सिकंदरपुर कस्बे में दर्दनाक हादसा हुआ। कंबाइन मशीन और बोलेरो की टक्कर में बोलेरो चालक की मौत हो गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के सिकंदरपुर कस्बे में गुरुवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बोलेरो और सामने से आ रही कंबाइन मशीन के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कस्बा स्थित एचपी गैस एजेंसी के समीप पुलिया के पास हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी कृष्णा (37) पुत्र उमाशंकर अपनी सास की तेरहवीं में शामिल होने सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के मझवलिया नवानगर गांव गया था। गुरुवार की रात वह बोलेरो से अपने तीन साथियों के साथ कार्यक्रम से लौटकर घर जा रहा था। जैसे ही बोलेरो एचपी गैस एजेंसी के पास पुलिया के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कंबाइन मशीन से उसकी आमने–सामने जोरदार टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक कृष्णा वाहन के अंदर ही बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
इसे भी पढ़ें; Shubham Jaiswal: कफ सिरप कांड के सरगना शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो, कहा- झूठे मामले में फंसाया जा रहा
ये लोग हुए घायल
बोलेरो में सवार तीन अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अजय (32) पुत्र राधेश्याम, निवासी रेवती, शशि कुमार (32) पुत्र रामबाबू, निवासी बेल्थरा रोड, बब्बन (55) पुत्र छोना रावत, निवासी रतसर शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। जैसे ही कृष्णा की मौत की खबर उसके गांव हनुमानगंज पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि कृष्णा परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
हादसे की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। जैसे ही कृष्णा की मौत की खबर उसके गांव हनुमानगंज पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि कृष्णा परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।