सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Scorpio caught fire after colliding with dumper dancer died and five injured when an auto overturned in Ballia

Ballia News: डंपर की टक्कर से स्कॉर्पियों में लगी आग, ऑटो पलटने से मची चीख-पुकार, एक डांसर की मौत; पांच घायल

अमर उजाला नेटवर्क, बलिया। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 05 Dec 2025 11:41 AM IST
सार

Ballia News: बलिया जिले में डंपर की टक्कर से एक ऑटो पलट गया। इसके बाद डंपर स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए निकला, जिससे स्कॉर्पियो में आग लग गई। इस दौरान ऑटो सवार एक डांसर की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गईं।

विज्ञापन
Scorpio caught fire after colliding with dumper dancer died and five injured when an auto overturned in Ballia
डंपर की टक्कर से स्कॉर्पियो में लगी आग, ऑटो के उड़े परखच्चे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बलिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 हल्दी चट्टी पर शुक्रवार की सुबह डंपर की टक्कर से स्कॉर्पियो में आग लग गई। वहीं एक ऑटो पलट लगा। इस दौरान एक डांसर की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाएं घायल हो गईं। वहीं डंपर चालक मौके से भाग गया। स्कॉर्पियो सवार ने किसी तरह कूदकर जान बचाई।

Trending Videos

 
टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो स्कॉर्पियो में आग लगी थी और बगल में ऑटो पलट गया था। जिमसें लोग बचाने की गुहार लगा रहे थे। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी तरफ फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे हुआ हादसा
हल्दी थाना के स्थानीय चट्टी पर पुलिस पिकेट के पास डंपर बिहार की तरफ जा रहा था। सामने से ऑटो सवार महिला डांसर किसी वैवाहिक कार्यक्रम से वापस शहर की ओर लौट रही थीं। ऑटो के पीछे स्कॉर्पियो था। डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट कर गया। इसके बाद स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग की लपटें देख स्कॉर्पियो सवार ने बाहर निकल कर जान बचाई। वहीं डंपर चालक भाग गया। 

इसे भी पढ़ें; चंदौली में खौफनाक वारदात: टहलने निकले व्यापारी की लाठी से पीट- पीटकर हत्या, खून से लथपथ शव देख मची चीत्कार

महिलाओं की गुहार सुन बचाव कार्य के लिए दौड़े लोग

ऑटो में फंसी महिलाएं बचाने के लिए चिल्लाने लगीं। स्थानीय लोग पहुंचे तो घटना का दृश्य देख सकते में आ गए। बचाव कार्य में जुटे और ऑटो में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला। उधर, आग से स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि डंपर की टक्कर से स्कॉर्पियो में आग लग गई और ऑटो सवार महिलाएं घायल हो गईं। एक महिला की मौत हो चुकी है। अन्य की हालत ठीक है।

ये हुए हादसे के शिकार
ऑटो में सवार महिला डांसर जोया (25) की मौत हो गई और दोना (25) निवासी धतुरिया बंगाल, सिल्की (25) अगरतला बंगाल, आशा (20) निवासी कोलकता, स्वीटी (20), रूपा रॉय (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed