सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Waterlogging slows down construction of sports college, with only 24.55% work completed.

Ballia News: जलभराव से स्पोर्ट्स काॅलेज निर्माण धीमा, 24.55 फीसदी कार्य हुआ

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
Waterlogging slows down construction of sports college, with only 24.55% work completed.
पूर गांव में निर्माणाधीन जननायक चंद्रशेखर स्पोर्ट्स कॉलेज। संवाद
विज्ञापन
बलिया/पूर। पूर गांव में बहुप्रतीक्षित जननायक चंद्रशेखर स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य जलभराव के कारण धीमा चल रहा है। 24.55 फीसदी काम पूरा हुआ है। इसे 2027 तक पूरा करना है।
Trending Videos

106.59 एकड़ में फैले स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। उसके बाद 2017 में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई गई थी। पहले चरण में 9.82 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स काॅलेज के भू भाग की बाउंड्रीवाॅल और दो मुख्य गेट का निर्माण कार्य पूरा किया गया। इसके बाद बजट के अभाव में कार्य ठप रहा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने कई बार धन आवंटित करने की आवाज बुलंदी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार की तरफ से 34.81 करोड़ का कार्य स्वीकृत किया गया। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को धनराशि से कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया गया। धन आवंटन के बाद कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया लेकिन नवंबर में हुई भयंकर बारिश ने निर्माण कार्य को भी प्रभावित किया है। चारों तरफ जलभराव होने के कारण दिक्कत खड़ी हो गई है। कार्यदायी संस्था को मौके पर मटेरियल ले जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके चलते निर्धारित अवधि तक कार्य पूरा होने पर संदेह हो गया है।
कार्यदायी संस्था निर्धारित लक्ष्य वर्ष 2027 तक पूरा करने का दावा किया है। वर्षों से अधूरी पड़ी परियोजना का कार्य शुरू होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। इसके चालू होने से बलिया को खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बड़ा और आधुनिक मंच मिलेगा।
---------
दूसरे फेस में ये होने हैं कार्य
जननायक चंद्रशेखर स्पोर्ट्स कालेज के दूसरे फेज में गर्ल्स हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल, प्रिंसिपल ऑफिस, एकेडमिक व एडमिनिस्ट्रेशन भवन, मेडिकल सेंटर, बहुउद्देश्यीय हॉल, टाइप-2 रेजिडेंस, विद्युत सब स्टेशन, एसटीपी, ओवरहेड वाटर टैंक और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।
-----
वर्जन---
स्पोर्ट्स काॅलेज निर्माण कार्य करने वाली एसएस कंस्ट्रक्शन (लखनऊ) के प्रोजेक्ट हेड योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल सेंटर बन चुका है, जबकि गर्ल्स हॉस्टल और एकेडमिक भवन का काम चल रहा है। बताया कि इस समय जलभराव और खराब रास्ते सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई हैं, जिससे निर्माण सामग्री समय पर साइड तक नहीं पहुंच पा रही है। बताया कि निर्माण कार्य में देरी को लेकर निर्माण निगम को पत्र भी लिखा गया है।
----
वर्जन--
जननायक चंद्रशेखर स्पोर्टस कालेज के दूसरे फेज का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था से लगातार प्रगति लेने के साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया जाता है। निर्धारित अवधि तक उसे तैयार करने के निर्देश दिए गए है। जलभराव से कुछ समस्याएं आ रही है। -जवाहर लाल यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed