सब्सक्राइब करें

PM Modi In Jhabua Live: PM मोदी बोले- कांग्रेस पाप के दलदल में फंसी; इनकी दो ही ताकत- पहली लूट और दूसरी फूट

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 11 Feb 2024 02:46 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi Visit Jhabua MP News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां आदिवासी महाकुंभ में भाग लिया। पीएम मोदी ने इस दौरे के जरिए झाबुआ की सीमा से लगे राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को साधने का प्रयास किया।

PM Modi in MP Jhabua Live BJP Election Rally Inaugurate And Lay Foundation Stone Of Development Projects
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:33 PM, 11-Feb-2024
कांग्रेस लड़ाने का काम करती है
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस में जो थोड़े-बहुत नेता बचे हैं, उनमें से कोई जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहता है। सुना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है, वो जितना निकलने की कोशिश करेगी, उतना और धंसेगी। मोदी ने कहा- कांग्रेस और उसके दोस्तों की दो ही ताकत हैं, एक जब कांग्रेस सत्ता में रहती है तो यह लूटने का काम करती है और जब सत्ता के बाहर होती है तो लड़ाने का काम करती है। लूट और फूट कांग्रेस की ऑक्सीजन है। 
02:25 PM, 11-Feb-2024
जनजातीय समाज हमारे लिए वोटबैंक नहीं 
पीएम मोदी ने कहा कि जनजातीय समाज हमारे लिए वोटबैंक नहीं है, यह देश का गौरव है। आपके  बच्चों के सपने मोदी का संकल्प है और आपका सम्मान और विकास मोदी की गारंटी है। मोदी ने- जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब गांव-गांव मेंजाकर कहता था कि मुझे भिक्षा में वचन दो कि आप अपनी बेटी को पढ़ाओगे। 40-45 डिग्री तापमान में मैं झाबुआ के बगल में दाहोद के जंगल में छोटे गांवों में जाकर बेटियों की अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने का काम करता था।
02:16 PM, 11-Feb-2024
कांग्रेस का सफाया तय
सभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के लोगों का कभी विकास नहीं किया। कांग्रेस का सिर्फ एक ही काम है- नफरत, नफरत और नफरत। 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई है अब 2024 में इसका सफाया तय है।
02:12 PM, 11-Feb-2024
370 ज्यादा वोट लाओ
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार अकेला कमल का निशान 370 पार करेगा। यह लाओगे कैसे? मैं आपको एक जड़ी बूटी देता हूं। पिछले तीन चुनाव में अपने-अपने पोलिंग बूथ का हिसाब निकालो और इस बार पिछली बार से 370 वोट ज्यादा लाओ। यानी, इस बार हर पोलिंग बूथ पर 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। 
02:04 PM, 11-Feb-2024
जनता का आभार मानने आया हूं 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर कहा कि यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। पीएम ने कहा- मोदी यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार करने नहीं आया है, वो यहां की जनता का विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आभार जातने आया है। उन्होंने कहा- मप्र यहां की जनता ने पहले ही बता दिया है कि उसका मूड क्या है। मोदी ने कहा- मप्र की जतना के जितना भरोसा हम पर जताया है, हम प्रदेश के विकास के लिए उतनी ही मेहनत करेंगे। 

01:58 PM, 11-Feb-2024
झाबुआ की धरती को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया। भारत माता की जय जयकार और राम राम के साथ उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने झाबुआ की धरती की और सभा में आए लोगों को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप सबको देखकर मन में वैसी ही खुशी हो रही है, जैसे अपने परिजनों से मिलकर होती है।

पीएम मोदी ने कहा कि झाबुआ जितना मप्र से जुड़ा है, उतना ही गुजरात से जुड़ा है। यहां की सिर्फ सीमा ही गुजरात से नहीं मिलती, बल्कि दोनों और के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों भगौरिया की शुभमाकनाएं दी।   
विज्ञापन
विज्ञापन
01:24 PM, 11-Feb-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आए। भाजपा नेताओं द्वारा पीएम मोदी को आदिवासी जैकेट और साफा पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण के बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू हुआ था।
01:12 PM, 11-Feb-2024
पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूल बरसा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पीएम मोदी के साथ जीप में नजर आए। 

01:00 PM, 11-Feb-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में 7,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 
 
12:53 PM, 11-Feb-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुंचने के लिए उन्होंने कुछ दूरी पैदल तय की और इस दौरान वहां मौजूद लोगों का अभिभादन किया। कुछ देर बाद पीएम मोदी ने परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया। इसके बाद उन्होंने आदिवासी महाकुंभ को संबोधित किया। 

Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed