Live
Magh Mela Snan Live: माघ मेले में भीड़, सपा की प्रतिमा स्थापना की तैयारी; पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
{"_id":"69674f66b0b0874e3d0592c7","slug":"prayagraj-magh-mela-snan-live-updates-makar-sankranti-shahi-snan-triveni-sangam-photos-2026-01-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"Magh Mela Snan Live: माघ मेले में भीड़, सपा की प्रतिमा स्थापना की तैयारी; पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 14 Jan 2026 06:33 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Magh Mela Prayagraj Snan Live: प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को सुबह से ही संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों पर भीड़ देखी गई। एंट्री प्वॉइंट पर ही वाहनों को रोक दिया गया गया है।
Magh Mela 2026 : पुलिस कमिश्नर घोड़े पर सवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
06:32 PM, 14-Jan-2026
माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 में बने एक शिविर में लगी आग
माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 में काली सड़क मार्ग पर स्थित एक शिविर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया।05:42 PM, 14-Jan-2026
पुलिस कमिश्नर ने घोड़े पर सवार होकर लिया माघ मेले का जायजा
माघ मेला-2026 के मुख्य स्नान पर्व एकादशी व मकर संक्रांति के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक माघ मेला एवं अन्य अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में निरन्तर निरीक्षण/भ्रमण किया जा रहा है एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।05:00 PM, 14-Jan-2026
सपा माघ मेले में कर रही मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापना की तैयारी
माघ मेले के सेक्टर छह में स्थित मुलायम सिंह यादव संस्थान शिविर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज शाम को पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी में जुटे हैं। यह आयोजन पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो मुलायम सिंह यादव के प्रति उनके सम्मान और श्रद्धांजलि को दर्शाता है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।04:05 PM, 14-Jan-2026
अभिनेता राजपाल यादव माघ मेले में पहुंचे
बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने माघ मेले 2026 में पहुंचकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि साल में एक बार आने वाले इस मेले में उन्हें इस पवित्र भूमि पर घूमने का सौभाग्य मिलता है, जिसका एहसास शब्दों में बयां करना मुश्किल है। राजपाल यादव ने बताया कि वह हर साल माघ मेले में आते हैं और इस अनुभव का आनंद लेते हैं।#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने माघ मेला 2026 में पहुंचने पर कहा, "...साल में एक बार माघ मेला आता है और इस मिट्टी में घूमने का जो सौभाग्य मिलता है, उस एहसास को शब्दों में बता पाना मुश्किल है। मैं हर साल यहां आता हूं..." pic.twitter.com/2nmYV6ltlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
02:47 PM, 14-Jan-2026
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मकर संक्रांति के लिए सुरक्षा इंतजामों पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, 'पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है, और लगभग 12,000 फीट लंबे घाट तैयार किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हर घाट पर वॉटर पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आरएएफ की टीमें तैनात की गई हैं। घाटों पर पर्याप्त चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं, और सफाई कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।'
01:57 PM, 14-Jan-2026
मेला क्षेत्र में पैदल प्रवेश कर रहे हैं लोग
मेला क्षेत्र में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। मेला क्षेत्र के एंट्री पॉइंट पर वाहनों को रोक दिया गया है। सिर्फ दो पहिया पास वाले वाहन ही आ पा रहे हैं। पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। घाट पर लोगों के स्नान करने का क्रम जारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:51 PM, 14-Jan-2026
50 लाख लोगों के स्नान करने का दावा
माघ मेले में मकर संक्रांति पर भीड़ उमड़ रही है। भोर में 4:00 बजे से 12:00 तक 50 लाख लोगों के स्नान करने का मेला प्रशासन ने दावा किया है।01:48 PM, 14-Jan-2026
जल पुलिस और एनडीआरएफ सक्रिय
माघ मेले में मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ जल पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं। घाटों की लगातार निगरानी की जा रही है। घाटों पर गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर संकेतक लगाए गए हैं। घाटों को तैयार करने का कार्य बुधवार को दिन भर चलता रहा।01:47 PM, 14-Jan-2026
एकादशी पर उमड़ी भीड़
बुधवार को एकादशी पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद स्नान का योग होने के कारण बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने बुधवार को भी डुबकी लगाई। चंदौली से आए राम किशोर तिवारी ने बताया कि वह परिवार के साथ मेले में आए हैं। आज भी स्नान किया है और कल बृहस्पतिवार को भी स्नान करके बाद घर के लिए निकलेंगे।01:44 PM, 14-Jan-2026